जमानिया। क्षेत्र के नगर स्थित बलुआ घाट व अन्य घाटों पर संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की ओर से स्वच्छ जल स्वच्छ मन अमृत महोत्सव के अंतर्गत रविवार को साफ सफाई अभियान का आयोजन किया गया। वही जिसमे साध संगत जमानिया, राघोपुर, दिलदारनगर, नगसर आदि ब्रांच के महात्माओं महिलाओ और बहनों द्वारा साफ सफाई की गई और स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर गोरखनाथ, कृष्णानंद साहनी, विजय जी, चंद्रमा, कालिका, उदय आदि मौजूद रहे।