
गाजीपुर। माननीय राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, सर्वोच्च न्यायालय एवं माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ तथा जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर के दिशा-निर्देशन में विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/पूर्णकालिक सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, गाजीपुर विजय कुमार-IV ने जानकारी देते हुए बताया कि 08 मार्च 2025 को दीवानी न्यायालय, गाजीपुर में आर्बिट्रेशन निष्पादन वादों (Arbitration Matters) के निस्तारण हेतु विशेष लोक अदालत आयोजित की जाएगी। गाजीपुर जनपद के समस्त नगर एवं ग्रामीण वासियों को सूचित किया जाता है कि यदि उनके आर्बिट्रेशन के निष्पादन वाद लंबित हैं, तो वे इस विशेष लोक अदालत में आपसी सुलह-समझौते के आधार पर मामलों का निस्तारण करवा सकते हैं। यह विशेष लोक अदालत विवादों के शीघ्र और सौहार्दपूर्ण समाधान का एक सुनहरा अवसर है, जिससे वादकारियों को अनावश्यक देरी और कानूनी प्रक्रियाओं से राहत मिलेगी।