खेल कूद एवं सांस्कृतिक दिवस का आयोजन की गई।

खेल कूद एवं सांस्कृतिक दिवस का आयोजन की गई।

गाजीपुर के जमानियां क्षेत्र के हेतिमपुर गांव स्थित सेंट मेरिज स्कूल में मंगलवार को खेलकूद एवं सांस्कृतिक दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम सहित विभिन्न खेलकूद प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि डीडीएफओ प्रदीप कुमार, विशिष्ट अतिथि उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी, क्षेत्राधिकारी विधि भूषण मौर्य, नगर पालिका परिषद चेयरमैन जयप्रकाश गुप्ता ने ओलंपिक मशाल जलाकर आकाश में गुब्बारे छोड़ कर किया। जिसके बाद बच्चों द्वारा स्वागत डांस प्रस्तुत किया गया। स्कूली बच्चों द्वारा छलांग के साथ शंकु को बदलना, गेंद वापस रोल, आइसक्रीम दौड़, सेक रेस, जंपिंग रेस, 100, 400 मीटर दौड़, 400 मीटर रिले रेस आदि प्रतियोगिता में बच्चों ने भाग लिया। इस दौरान बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। जिसके बाद विभिन्न प्रतियोगिता में विजई खिलाड़ियों को वाराणसी प्रांत के बिशप यूजीन जोसेफ एवं एसडीएम डा हर्षिता तिवारी ने पुरस्कृत किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा के साथ साथ खेल का भी जीवन मे बड़ा महत्व है। खेल द्वारा बालक के मानसिक सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों का विकास होता है। इस अवसर पर फादर जॉन अब्राहिम, फादर सी थॉमस, फादर तेलेस्फोर केरकेट्टा, प्रधानाचार्य सिस्टर मिनी फिलिप, फादर आनंद, फादर रोनाल्ड, ज्ञानदेव, ज्वॉय डेविड, मंजेय सिंह, प्रदीप कुमार, अल्फोंसा, उधव पांडेय आदि सैकड़ों लोग मौजूद रहे।