जमानियाँ (गाजीपुर)। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू पीजी कॉलेज के छात्रों ने बुधवार को बनारस हिंदू विश्वविद्यालय वाराणसी में आमरण अनशन पर बैठे हृदयरोग रोग विभागाध्यक्ष के समर्थन में जुलूस निकालकर आमजन को संदेश दिया।
ज्ञात हो कि बीएचयू के सर सुन्दरलाल चिकित्सालय के नवीन भवन सुपर स्पेशियलिटी के चौथे तल पर हृदय रोगियों के लिए आवंटित बेड्स पर चिकित्सा अधीक्षक द्वारा डिजिटल लॉक लगा देने से हृदय रोगियों की परेशानी बढ़ गई है। हृदय रोगियों के साथ चिकित्सा अधीक्षक द्वारा किये जा रहे भेद भाव से खिन्न होकर हृदय रोग विभागाध्यक्ष डॉ ओमशंकर बीते 11 मई से आमरण अनशन पर बैठ कर लॉक खोलवाने के लिए संघर्षरत है। उनके संघर्ष को आजतक बीएचयू प्रशासन नजर अंदाज कर रहा है। जुलूस निकाल रहे छात्रों ने कहा कि यह लड़ाई स्वास्थ्य कानून की लड़ाई है। भारत के प्रत्येक व्यक्ति को स्वास्थ्य की गारंटी मिलनी चाहिए। बीएचयू में पूर्वान्चल व पड़ोसी राज्य बिहार सहित पूरे भारत से मरीज आते है तथा बीएचयू भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने को स्थापित किया है। ऐसे में बीएचयू चिकित्सा अधीक्षक की मनमानी नहीं चलने दिया जायेगा। हृदय रोग विभागाध्यक्ष का संघर्ष व्यर्थ नहीं जाने दिया जायेगा। इसके लिए हम सभी लोग जनता के बीच जाकर इस संघर्ष की जानकारी देगें तथा जब तक हृदय रोगियों के साथ न्याय नहीं हो जाता तब तक यह संघर्ष जारी रहेगा। छात्रों ने मांग किया कि देश के प्रत्येक सरकारी अस्पताल में पर्याप्त बेड़ की व्यवस्था किया जाय ताकि मरीजों को अन्यत्र कही भटकना न पड़े। जुलूस में सचिन सिंह यादव, निलेश यादव, विकास यादव, पिन्टू यादव, तरुन, अंकुर यादव, विकाश कुमार, आरिफ खान, सुजीत कुमार, सुमित कुमार आदि छात्र मौजूद रहे।