
गाजीपुर। अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव पूर्णकालिक जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सूचित किया है कि जनपद न्यायाधीश गाजीपुर, माननीय धर्मेन्द्र कुमार पाण्डेय के आदेशानुसार, न्यायालय और कार्यालय की समय सारणी में ग्रीष्मकालीन परिवर्तन किया गया है।
यह परिवर्तन 15 मई 2025 से 30 जून 2025 तक प्रभावी रहेगा। इस अवधि के दौरान कार्यालय का समय प्रातः 06:30 बजे से अपराह्न 01:30 बजे तक रहेगा। वहीं, न्यायालय का समय प्रातः 07:00 बजे से अपराह्न 01:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। भोजनावकाश का समय प्रातः 10:30 बजे से पूर्वाह्न 11:00 बजे तक रहेगा।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश/सचिव ने सभी संबंधित अधिवक्ताओं, वादकारियों और न्यायालय कर्मचारियों से अनुरोध किया है कि वे इस परिवर्तित समय सारणी का संज्ञान लें और अपने कार्यों को इसी के अनुसार समायोजित करें। यह परिवर्तन गर्मी के मौसम को देखते हुए किया गया है ताकि सभी को सुविधा हो सके।