जमानिया। डिजिटलाइजेशन और ऑनलाइन हाजिरी को लेकर शिक्षकों का विरोध तेज हो गया है। विकास खंड के 45 शिक्षकों ने संकुल पद से सामूहिक रूप से इस्तीफा बीएसए को सौंपा।
बता दे की विकास खंड जमानिया के सभागार में खंड विकास अधिकारी एवं खंड शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों की बैठक बुलाई गई। जिसमें शिक्षकों को मनाने के लिए वार्ता की गई । वही अधिकारियों ने बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति एवं एमडीएम पंजिका भरने का सुझाव दिया। लेकिन समस्त अध्यापकों की अध्यक्षता कर रहे ब्लॉक अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ सिंह ने कहा कि जिला कार्यकारिणी से वार्ता के क्रम में जैसा निर्देश प्राप्त होगा समस्त अध्यापक उसका पालन करेंगे। वार्ता में बात नहीं बन पाई और शिक्षकों ने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि जो प्रांतीय नेतृत्व का निर्णय होगा। उसी के आधार पर कार्य किया जाएगा।इसी क्रम में समस्त शिक्षक स्कूलो द्वारा संकुल पद से सामूहिक रूप से खंड शिक्षा अधिकारी को इस्तीफा दे दिया। ब्लॉक अध्यक्ष ने बताया कि जब तक कोई सुझाव या निर्देश प्रांतीय नेतृत्व से नहीं आता है तब तक कोई भी ऑनलाइन पंजिका नहीं भरा जाएगा। बैठक में विनोद सिंह कुशवाहा‚ अरविंद सिंह‚ प्रेम कुमार यादव‚ बद्रीनाथ चौबे‚ मनीष कुमार‚ रमाकान्त‚ मनीष सिंह‚ धर्मराज सिंह‚ विचीत सिंह‚ सुनील कुमार आदि मौजूद रहे।