जमानियां। उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के आह्वान पर 21 सूत्रीय मांगों को लेकर बीआरसी परिसर में शिक्षकों ने धरना प्रदर्शन किया।
ब्लॉक अध्यक्ष धर्मराज सिंह ने कहा कि पुरानी पेंशन बहाल करने व कैशलेस चिकित्सा, उपार्जित अवकाश एवं द्वितीय शनिवार अवकाश सहित छात्रों को बैठने हेतु फर्नीचर, बिजली, पंखे, पीने का शुद्ध पानी एवं विद्यालय की चहार दीवारी सहित विभिन्न मांग सरकार से किया जा रहा है। लेकिन सरकार मांगों को पूरा करने के प्रति उदासीन बनी हुई है लेकिन हम लोग भी अपनी मांगे अनवरत जारी रखेंगे। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेशीय शिक्षक संघ के आह्वान पर 21 सूत्रीय मांगों को लेकर बीआरसी परिसर में शिक्षकों का चल रहा धरना प्रदर्शन। इस दौरान शिक्षक भूपेंद्र कुमार गुप्ता ने शिक्षकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक विद्यालय संघ के आह्वान पर 21 सूत्रीय मांग के संदर्भ में मंगलवार को सभी शिक्षक धरना प्रदर्शन करने को मजबूर हुए। उन्होंने कहा कि जब तक मांग को पूरा करने पर सरकार विचार नही करती शिक्षकगण समय समय पर धरना प्रदर्शन करने को मजबूर रहेंगे। गुप्ता ने कहा कि यह प्रदर्शन अपने हक हकूक के लिये लड़ा जा रहा है। इस मौके पर सुरेश कुमार‚ रजनीश श्रीवास्तव‚ राम दुलारी देवी‚ निर्मला देवी‚ राज कुमारी‚ विजेन्द्र प्रसाद‚ अविनाश राय‚ सुनील शर्मा‚ मनीष राम‚ सचिदानंद‚ बद्रीनाथ चौबे‚ संजय शर्मा‚ रेनू सिंह‚ अरविन्द राम‚ रकेश कुमार‚ अंगद राम‚ प्रदीप कुमार वर्मा‚ भूपेन्द्र गुप्ता आदि शिक्षक शिक्षिकाएं धरना में शामिल रही।