
जमानियां। जमानियां थाना क्षेत्र के चितावन पट्टी सैदाबाद गांव में एक 15 वर्षीय किशोरी के साथ अभद्रता और धमकी देने के आरोप में पुलिस ने एक युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है।
पीड़िता की मां ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि 29 अप्रैल 2025 की शाम लगभग 4 बजे उनकी बेटी गांव में ही एक दुकान पर सामान खरीदने गई थी। उसी दौरान गांव का ही एक युवक रास्ते में उसे मिला और उसने किशोरी से रात में फेकरा (नदी किनारे) आने के लिए कहा। जब किशोरी ने उसे फटकार कर वहां से भगा दिया, तो वह गाली-गलौज करते हुए भाग गया। इस घटना की जानकारी मिलने पर किशोरी की मां ने अपने देवर को बताया। जब देवर ने आरोपी युवक से इस बारे में पूछताछ करने की कोशिश की, तो उसने उन्हें भी गंदी गालियां दीं और जान से मारने की धमकी दी। तहरीर में यह भी आरोप लगाया गया है कि आरोपी युवक पहले भी उनकी बेटी को परेशान करता रहा है और अश्लील इशारे करता था, जिसके कारण परिवार में डर और गुस्सा व्याप्त है।
परिजनों द्वारा काफी समय तक इस दुर्व्यवहार को सहने के बाद, आखिरकार 1 मई 2025 को पीड़िता की मां ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि महिला की शिकायत पर एक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है और लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।