गाजीपुर के जमानियां छठ पर्व के एक दिन पहले यानि शनिवार को नगर कस्बा स्थित पक्का घाट, मुनान घाट, कपूरा घाट, सतुआनी घाट सहित छठ घाटों पर पहुंचकर एड़ीएम आशीष कुमार मिश्रा व तहसीलदार देवेंद्र कुमार यादव मौका मुआयना किया। और डाला छठ घाटों का जैसे बड़ेसर छठ घाट, चक्का बांध छठ घाट का निरीक्षण की। इस दौरान उन्होंने नगर पालिका परिषद को यह निर्देश दिया कि छठ घाटों पर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम रखें। तथा सभी छठ घाटों की साफ सफाई, सुरक्षा एवं स्वच्छता के संबंध में भी कई निर्देश दिए। सीआरओ आशीष कुमार मिश्रा ने बताया कि डाला छठ पर व्रतियों को किसी तरह की परेशानी नहीं हो, इसकी पूरी तरह सुरक्षा का ख्याल रखा जाए। इसके साथ ही उन्हें हर प्रकार की सहूलियत मिले यह भी सुनिश्चित किया जाए। डाला छठ व्रती महिलाओं को अर्घ देने में किसी तरह की परेशानी नहीं हो सके। इसका विशेष ख्याल रखें। और घाटों के पास पथ प्रकाश की सुनिश्चित व्यवस्था रहनी चाहिए। इसके साथ ही गंगा नदी के समीप की सड़कों का भी बैरेकेडिंग कराए जाने के लिए विभागीय स्तर पर कार्यवाही की जाए। तहसीलदार देवेंद्र कुमार यादव निरीक्षण के दौरान बताया कि गंगा घाट आने वाली व्रती महिलाओं को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो। इसका भी ध्यान दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि दूर दराज के इलाको से आने वाली व्रती महिलाओं को सुविधा मुहैया कराने के लिए इंतजाम रहनी चाहिए। उक्त मौके पर पालिका कर्मी विजय शंकर राय के साथ राजस्व कर्मी मौजूद रहे।