जमानियां। स्थानीय विकास खंड परिसर में अस्थाई प्रेरणा कैंटीन का शुक्रवार को खंड विकास अधिकारी ने औचक निरीक्षण किया और साफ सफाई सहित जरूरी दिशा निर्देश दिये।
ज्ञात हो कि विकास खंड में आदर्श महिला स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिला कांति को जिम्मेदारी दी गई है। जो अस्थाई प्रेरणा कैंटीन का संचालन कर रही है। कैंटीन खुल जाने से विकास खंड में आये लोगो सहित कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारियों को चाय‚ समोसा‚ नाश्ता‚ लंच आदि के लिए सहुलियत मिलेगी और दुकानदारों की मनमानी पर लगाम लग सकेगा। इस कैंटीन का बीडीओ हरिनरायन ने अवचक निरीक्षण किया और साफ सफाई रखने का निर्देश दिया। कैंटीन के आस पास गंदगी देख उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि चाय‚ समोसा आदि का रैपर परिसर में नहीं दिखाई देना चाहिए। कूडा को कूड़ेदान में डाले और कैंटीन के आस पास साफ सफाई की पूरी जिम्मेदारी कैंटीन संचालक की है। वही उन्होंने कैंटीन में बना कर रखे सामग्री को ढके देख तारीफ की और संचालक का उत्साहवर्धन किया। इस संबंध में बीडीओ हरिनरायन ने बताया कि सरकार की ओर से रोजगार उपलब्ध कराया गया है। ताकि महिलाओं को सशक्त बनाये। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इस कैंटीन को खोलवाया गया है। इसका संचालन स्वयं सहायता समूह की महिला करेगी। आज निरीक्षण कर साफ सफाई सहित अन्य जरूरी दिशा निर्देश दिये गये है।