थाना प्रभारी महेंद्र सिंह द्वारा बैंको की चेकिंग किया गया।

थाना प्रभारी महेंद्र सिंह द्वारा बैंको की चेकिंग किया गया।

गाजीपुर सैदपुर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सैदपुर के स्थानीय बैंकों का मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान पार्किग में खड़े वाहनों को भी चेक किया तथा सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए। गाजीपुर सैदपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह मंगलवार को अपराधियों की धड़ पकड़ के साथ अपराध रोकने के लिए वाहन चेकिंग अभियान के तहत सभी स्थानीय बैंक शाखा पहुंचकर उपभोक्ताओं से पूछताछ किया। इस दौरान उन्होंने बैंक में संचालित सीसीटीवी कैमरे को देखा। साथ ही बैंक में लगे सायरन को भी चेक किया तथा मौके पर सुरक्षा गार्ड से जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने बैंक कर्मचारियों को अपराध रोकने को लेकर तथा किसी प्रकार की लापरवाही न बरतने के निर्देश दिए। इसके अलावा बाहर सुरक्षाकर्मी न मिलने पर उन्होंने बैंक प्रबंधक से सुरक्षाकर्मी को तैनात करने के निर्देश दिए।

इस दौरान उन्होंने सीसीटीवी कैमरा व सायरन को भी देखा तथा बैंकों पर तैनात पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। उन्होंने अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों को फटकार लगाई। महेंद्र सिंह ने बताया कि बैंकों की चेकिग अपराध रोकने के लिए की जा रही है। सभी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए गए हैं। सैदपुर पुलिस ने विभिन्न बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया। तथा मुख्य रूप से भारतीय स्टेट बैंक ,एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा,यूनियन बैंक का निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने बैंकों में लगे सीसीटीवी कैमरे को भी चेक किया। और अलार्म सिस्टम को भी देखा। इसके साथ ही बैंकों के बाहर मौजूद संदिग्धों से पूछताछ की गई और बिना वजह के बैंक के अंदर मौजूद न रहने की हिदायद दी गयी। बताया जा रहा हैं। की पुलिस अधीक्षक गाजीपुर के निर्देशन में यह अभियान चलाया गया।  साप्ताहिक बन्दी के बाद बैंको के खुलने पर जनपद में अपराध और अपराधियों पर नियन्त्रण करने के साथ और बैंक, एटीएम की सुरक्षा के लिए जनपद के सभी थाना प्रभारी अपने-अपने थाना क्षेत्र के बैंक और एटीएम की चेकिंग करेंगे। और बैंक के पास खड़े संदिग्धों की भी चेकिंग की गयी। चेकिंग के दौरान बैकों में लगे सुरक्षा उपकरणों सीसीटीवी कैमरों, आलर्म आदि को भी चेक किया गया और सुरक्षा ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल को चेक कर जरुरी दिशा निर्देश दिये गये। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक महेंद्र सिंह ने बताया कि बाइक चोरी की घटनाएं सबसे ज्यादा बैंकों के आस पास होती हैं। जिसको लेकर सभी बैंकों में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। और साथ ही बैंक उपभोक्ताओं को किसी भी परेशानी का सामना न करना पड़े उसी के संबंध में चेकिंग की जा रही है।