गाजीपुर।भावरकोल बीती रात शेरपुर मे आयी बारात डाल पूजा के समय दहेज मे एक लाख रुपए नगद दहेज मे मांगने से दुल्हन द्वारा शादी करने से इंकार करने पर बारात बैरंग वापस होने की चर्चा क्षेत्र का विषय बना हुआ है। बताया गया है की शेरपुर कला मेंआज बीती रात मुन्ना शाह के घर भक्सी थाना दिलदारनगर से वारात धूमधाम से आयी हुई थी। जयमाल का काम भी भव्य तरीक से हुआ लेकिन मङवे में डाल पूजा के समय दुल्हे पक्ष की ओर से दहेज मे एक लाख और मांगने की बात सुनते ही दुल्हन बनी बेबी उर्फ मेनका ने दुल्हे सूरज गुप्ता से शादी करने से साफ तौर पर इंकार कर दिया। वाद विवाद काफी बढ गया और बारात रात उसी समय वापस लौट आई लेकिन दुल्हन पक्ष के लोग दूल्हे और उसके पिता गुलाबचंद को रोक लिए। मामला तूल पकड़ लिया। कन्या पक्ष ने दहेज मे दिए अपने सारे सामान व पैसा लौटाने को कहने लगे। आज सुबह चौकी प्रभारी मनोज कुमार मिश्र की उपस्थिति मे आनंद राय, अजय गुप्ता, कृष्ण आनंद उपाध्याय, प्रेमचंद गुप्त, प्रवीण गुप्त, प्रवीण गुप्त, आदि के सामने दोनो पक्ष एक-दूसरे का सामान व रुपये वापस देने पर राजी नही होने पर मामला थाने पर चला गयाहै।कन्या के पिता ने बताए कि अनुसार उसने दहेज मे एक लाख रुपए नगद, सवा लाख रुपए की मोटर साइकिल, सीकङी, अंगूठी और चांदी के प्लेट आदि दिए थे।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024
Posted inधर्म ⁄ ज्योतिष
देव दीपावली की धूम : गंगा घाट पर हुई भव्य आरती, असंख्य दीपों से जगमग हुए घाट
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024