जिलाधिकारी व एसपी ने स्ट्रांग रूम का किया स्थलीय निरीक्षण

जिलाधिकारी व एसपी ने स्ट्रांग रूम का किया स्थलीय निरीक्षण

ग़ाज़ीपुर। त्रिस्तरीय सामान्य निर्वाचन 2021 को सकुशल एवं
शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से बुद्धवार को जिलाधिकारी एम पी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डा0 ओम प्रकाश सिंह ने जनपद के विभिन्न विकास खण्डो का स्थलीय निरीक्षण कर वहा बनाये गये नामांकन स्थल, मतगणना स्थल, पार्टी रवानगी स्थल एवं स्ट्रांग रूम का स्थलीय निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

जिलाधिकारी ने आज जनपद के विकास खण्ड सदर एवं करण्डा
क्षेत्र में बनाये गये पाटी रवानगी स्थल, मतगणना स्थल, एंव स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होने श्री बालेश्वर पाण्डेय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान छावनी लाईन सदर गाजीपुर में बनाये गये स्ट्राग रूम को ज्वाईन्ट कराते हुए वहा सी.सी.टी.वी कैमरा लगाने का निर्देश दिया। सूरत महिला महाविद्यालय बड़सरा, करण्डा में स्ट्रांगरूम में सी.सी.टीवी कैमरा लगाने तथा विकास खण्ड करण्डा में नामांकन स्थल पर नाली की मरम्मत कराने का निर्देश दिये गये तथा पार्टी रवानगी स्थल को समतल कराते हुए साफ-सफाई का निर्देश दिया। उसके उपरान्त जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि कोविड-19 महामारी को देखते हुए कोई भी जनसभा, जलूस एवं 05 व्यक्तियों से ज्यादा नामांकन में उपस्थित नही रहेगे। नामांकन के समय मास्क जरूरी है अन्यथा प्रवेश वर्जित रहेगा। निरीक्षण के दौरान उन्होने समबन्धित विकास खण्ड अधिकारियो को मतदान केन्द्रो, पाटी रवानगी स्थल, मतगणना स्थल पर साफ-सफाई, लाईटिंग, प्रकाश, रैम्प की व्यवस्था, पेयजल, बैरीकेटिंग, टेन्टे, शौचालय की उपलब्धता सुनिश्चित कराने का सख्त निर्देश दिया। मौके पर उपजिलाधिकारी सदर अनिरूद्ध प्रताप सिंह, तहसीलदार सदर सम्बन्धित विकास खण्ड अधिकारी
उपस्थित थे।