गाजीपुर । जंगीपुर बीते 17 जून की देर रात हुई मृतक नीरज कुमार की मौत किस कारण हुई अभी तक रहस्यमय बना हुआ है! इसी मामले को लेकर राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर बुधवार के दिन समाजवादी पार्टी का एक प्रतिनिधिमंडल मृतक नीरज कुमार के आवास पर पहुंचकर चित्र पर पुष्प अर्पित किया उसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने उस घटनास्थल का भी मुआयना किया जिस जगह पर नीरज कुमार की मौत हुई थी!प्रतिनिधिमंडल ने परिजनों को सांत्वना देते हुए परिवार की हर तरह से मदद करने के लिए आश्वासन दिया वही प्रतिनिधिमंडल ने मृतक के परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक से मिलकर सीबीआई जाँच की माँग उठाया!बुधवार के दिन समाजवादी पार्टी बाबा भीमराव वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती विधायक मृतक के आवास पर पहुंचकर मृतक के माता पिता और भाईयो से घटना के सम्बंध में बात किया! परिजनों ने प्रतिनिधिमंडल से कहा की मेरे बेटे ने आत्महत्या नहीं किया है उसकी हत्या हुई है और अभी तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार आत्महत्या का रूप दे रहीं हैं हम लोग सरकार से इस घटना की सीबीआई जांच की मांग करते हैं!समाजवादी पार्टी बाबा भीमराव अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहा कि भाजपा सरकार में पुलिस लापरवाह हो गई है हर मामले में पैसा लेकर मामले को दबाने का काम कर रही हैं!समाजवादी पार्टी सरकार से मांग करेंगे कि मृतक पीड़ित परिवार के बेटे की मौत हत्या है या आत्महत्या इसका खुलासा जल्द से जल्द करे और इसमे शामिल हत्यारों को गिरफ्तार करे!मिठाई लाल भारती ने कहा कि समाजवादी पार्टी इस मामले को विधानसभा में उठाएगी और इस घटना की सीबीआई जांच की मांग सहित मृतक के परिजनों को दस लाख रूपए की आर्थिक मदद की मांग करती हैं!प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से समाजवादी पार्टी जंगीपुर विधायक डॉ. वीरेन्द्र यादव, सदर विधायक जयकिशन साहू,पूर्व एमएलसी काशीनाथ यादव, पूर्व एमएलसी विजय यादव, पूर्व विधायक सिवगतुला अंसारी,मन्नू सिंह,राजेन्द्र यादव, दिवाकर राम, जमाल सिद्दीकी, कमलेश यादव,चंद्रभान गुप्ता,राजेश कश्यप,आदि लोग मौजूद रहे!
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
संत मेरी स्कूल में किड्स फेस्ट का भव्य आयोजन, बच्चों ने दिए सामाजिक संदेश
Posted by
By
विशेष संवाददाता
23-11-2024
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024