उपजिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुआ विवाद

उपजिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुआ विवाद

जमानिया। तहसील क्षेत्र के हेतिमपुर गांव के बीआरसी प्रांगण स्थित खेल के मैदान में कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्‍यालय को उच्चकृत करने को लेकर हो रहे निर्माण को लेकर चल रहे विवाद को शुक्रवार को उपजिलाधिकारी के हस्तक्षेप के बाद समाप्त हुआ।

क्षेत्र के इकलौते खेल के मैदान को बचाने के लिए युवा एकजुट हुए और किसी भी कीमत पर मैदान में निर्माण के लिए तैयार नहीं हुए। जिस पर उपजिलाधिकारी रमेश मौर्य तहसीलदार घनश्याम एवं खंड शिक्षा अधिकारी प्रभाकर यादव ने आवासीय विद्‍यालय बनाये जाने के स्थल का निरीक्षण किया और विरोध कर रहे युवाओं से वार्ता की। इस दौरान आक्रोशित युवाओं की पूरी बात अधिकारियों ने सुनी। जिसके सापेक्ष उन्होंने निरीक्षण किया और पाया कि निर्माण स्थल पर हाईटेंशन तार की वजह से अधिक भूमि को खाली छोड़ा गया था। जिस पर उन्होंने फटकार लगाई और मैदान के दक्षिण हो खाली पड़ी भूमि की नापी कराई। जहां भवन का निर्माण मानक के अनुरूप भवन का निर्माण कराया जा सकता है। उन्होंने ठेकेदार को निर्देशित किया कि जिस जगह पर आज नापी हुई है‚ वही निर्माण कार्य कराया जाए। इसके साथ ही उन्होंने युवाओं को भी कड़े निर्देश दिये कि निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। वही निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वालों पर सख्ती से कार्रवाई करने के लिए प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह को निर्देशित किया।उपजिलाधिकारी द्वारा निर्माण स्थल परिवर्तित किये जाने पर युवाओं में खुशी की लहर दौड़ पड़ी और उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर राहुल यादव‚ मनीष सिंह‚ सोनू यादव‚ अमरेन्द्र यादव‚ दीपक यादव‚ अभिजीत यादव‚ राम रतन‚ अभय यादव‚ बृजमोहन यादव‚ गोपाल यादव‚ सुनील कुमार‚ अभिनव तिवारी‚ विवेक कुमार‚ अक्षय लाल‚ सुधाकर‚ अमित‚ विकास‚ धीरेन्द्र कुमार‚ उमेश‚ राजू‚ अरविन्द‚ शिवपाल‚ महेश‚ सुरेश‚ विजय‚ बृजेश‚ राकेश‚ सौरभ‚ राजकुमार‚ राजा‚ मोहन‚ सोहन‚ आशीष‚ अमरेन्द्र‚ रविन्द्र‚ अशुमान‚ दिनेश‚ गोलू आदि सैकड़ों युवा मौजूद रहे।