जमानिया। उपजिलाधिकारी ने विवादित भूमि पर शांति भंग की आशंका को देखते हुए शुक्रवार की देर शाम पुलिस की रिपोर्ट पर धारा 146(1) द0प्र0सं0 के तहत कार्रवाई करते हुए कब्ज़े में लेकर सील कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक स्टेशन बाजार स्थित रोडवेज बस स्टैंड के पास विवादित भूमि के मामले में एसडीएम न्यायालय द्वारा आदेश पारित किया गया है। जिसके तहत बड़ी संख्या में पुलिस बल ने विवादित भवन को सील कर कब्जे में ले लिया। इस बाबत उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने बताया कि भूमि विवाद में शांति भंग की आशंका को देखते हुए पुलिस की रिपोर्ट के आधार पर कब्जे में लेने के निर्देश जारी किये गये है। इस अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संपूर्णानंद राय, स्टेशन चौकी प्रभारी तरुण कुमार पांडेय सहित दर्जनों पुलिसकर्मी मौजूद रहे।