गाजीपुर। अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा युवा के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह से मिलकर जनपद चिकित्सालय की व्यवस्था पर एक पत्र सौंपा। इस मौके पर युवा जिलाध्यक्ष ने बताया कि जनपद के अन्दर चिकित्सकीय व्यवस्था काफी बद से बत्तर है। यह के लोगों को अपने ईलाज के लिए वाराणसी या जनपद मऊ पर आश्रित रहना पड़ता है।
जनपद चिकित्सालय की व्यवस्था बहुत ही ज्यादा खराब है। न ही कोई अच्छा सर्जन है, न ही कोई अच्छा स्पेशलिस्ट है। और न ही चिकित्सालय के अन्दर समुचित चिकित्सा की व्यवस्था है। और छोटी छोटी बातों पर यहा के मरीजों को रेफर कर दिया जाता है। जो सक्षम होता है वह तो अपना ईलाज करा लेता है और जो नही होता है वह दम तोड़ देता है। और यहा पर वर्तमान समय में भी अधिकारियों की घोर लापरवाही है और तो और जो भी डॉक्टर यहाँ पर ओ0पी0डी0 में बैठते है वह सारे के सारे दलालो के चंगुल से घिरे रहते है। और मरीजो का भरपूर शोषण करते है। और इसी भ्रष्टाचार और दूर व्यवस्था की की बलि चढ़ा गए स्वर्गीय गुलाब राय जो कि हमेशा ही इस व्यवस्था के खिलाफ लड़ते रहे और स्थानीय चिकित्सकों और कर्मचारियों की लापरवाही की वजह से उनकी मृत्यु हुई यह एक जीता जागता उदाहरण है। ऐसे ही कई अनगिनत मामले हैं।
उन्होंने निवेदन किया कि इन सब बातों को संज्ञान में लेते हुये तत्काल कार्यवाही करे। ताकि जनपद वासियों को इसकी सुविधा मिल सके।
स्वतन्त्रता दिवस की हार्दिक शुभकामना