गाजीपुर के जमानियां स्थानीय ब्लाक के सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत सदस्यों की बैठक हुई। इस दौरान ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्य सहित खंड विकास अधिकारी से क्षेत्र के विकास कार्यों पर मंथन किया। ब्लाक सभागार में सोमवार को आहूत बैठक में ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा आदि सहित बीडीओ के अलावा ग्राम प्रधान व बीडीसी सदस्य मौजूद रहे। इस दौरान ग्राम प्रधानों ने क्षेत्र में विकास को प्रस्ताव के पत्र दिए। वहीं उपब्लाक प्रमुख विजेता पूजा तिवारी प्रतिनिधि चंदन तिवारी ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए। कहा कि विकास कार्य होनी चाहिए। इसको लेकर सवाल करना लाजिमी है। और इसका जवाब भी दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। विपक्ष होने के बाद भी हमेशा सहयोग करना सीखा है। इस दौरान अफवाह उड़ी कि किसी बात को लेकर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि व खंड विकास अधिकारी में कहासुनी हो गई। इस दौरान बैठक में हंगामा भी हुआ। हालांकि, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने बताया कि बैठक का कार्य शांति के साथ संपन्न हो गए। कहीं कोई परेशानी नहीं हुई। उधर विकास खंड अधिकारी यशवंत कुमार राव ने बताया कि बैठक के दौरान ऐसा कुछ नहीं हुआ है। सब शांति पूर्वक हुआ है। उन्होंने अफवाहों को निराधार बताया। बताया जाता है। की ब्लाक सभागार में सोमवार को क्षेत्र पंचायत की बोर्ड बैठक आहूत की गई, जिसमें प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने भाग लिया। बोर्ड की बैठक में ग्राम प्रधान और क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने ब्लाक प्रमुख को विकास कार्यो को लेकर प्रस्ताव दिए हैं। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्यों और ग्राम प्रधानों ने गांवों के विकास कार्यों को लेकर ब्लाक प्रमुख और ब्लाक के अन्य अधिकारियों को लिखित में विकास कार्यो का प्रस्ताव बनाकर सौंपा। इस मौके पर खंड विकास अधिकारी यशवंत कुमार राव, विजय कुमार यादव, आकाश यादव जिला पंचायत सदस्य, बसंत यादव जिला पंचायत सदस्य, अनिल यादव ग्राम प्रधान मोहम्मदपुर, दया शंकर यादव, राजू राम बीड़ीसी सदस्य आदि सैकड़ों लोग शामिल रहे।