गहमर(गाजीपुर)। स्थानीय थाने से सम्बद्ध सेवराई चौकी इंचार्ज आर के ओझा का स्थानांतरण पुलिस कप्तान द्वारा मंगलवार को कर दिया गया। इनके जगह पर गहमर थाने पर तैनात सीनियर सबइंस्पेक्टर हरिनारायण शुक्ल को पदभार दिया गया है।
इस तबादले को देख कर लोगो मे यह चर्चा है कि भदौरा ब्लाक प्रमुख के चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशी के हार जाने के बाद इनके तबादले को लोग जोड़ कर देख रहे है। सेवराई चौकी इंचार्ज राम कुमार ओझा का स्थानांतरण जनपद के दुल्लहपुर थाना के बहलोलपुर चौकी पर कर दिया गया। उनके स्थान पर नये सेवराई चौकी प्रभारी के रूप में गहमर थाना पर तैनात सीनियर सब इंस्पेक्टर हरिनारायण शुक्ला को पदभार दिया गया है। चट्टी चौराहों पर लोगो मे यह कयास लगाया जा रहा है कि ब्लॉक प्रमुख का चुनाव में राम कुमार ओझा पहले से ही सत्ताधारी दल के नेताओ के निशाने पर थे। जिनका स्थानांतरण विगत 30 जून को ही ग़ाज़ीपुर न्यायालय सुरक्षा में कर दिया गया था। लेकिन आर के ओझा द्वारा भाजपा के बड़े नेताओं को ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सहयोग करने पर अपना स्थानांतरण रोकवा लिया था। लेकिन चुनाव हारने के बाद सत्ताधरी दल के नेताओ के निशाने पर रहे राम कुमार ओझा को आपनी कुर्सी को गंवानी पड़ी। ब्लॉक प्रमुख चुनाव कुशलता से सम्पन्न कराने के बाद अचानक इनका तबादला होना लोगो मे चर्चा का विषय बना हुआ है कि अब किसकी बारी है।