जमानिया। नगर के भाजपा नेताओं में आरोप प्रत्यारोप खुल कर सामने आने लगा है। भाजपा नेता नारायण दास ने क्षेत्राधिकारी को भाजपा के लेटर पैड पर प्रार्थना पत्र सौंपते हुए भाजपा के मनोनीत सभासद को गुंडा एक्ट का अभियुक्त बताया और समाज में दंगा फैलाने की आशंका जाहिर की।
भाजपा नेता व सभासद प्रतिनिधि नारायण दास ने अपने पैड पर लिखित शिकायत दी। जिसमें भाजपा के एक मनोनीत सभासद पर कई गंभीर आरोप लगाये। उन्होंने भाजपा के मनोनीत सभासद को बेहद शातिर एक गुंडा प्रवृत्ति का बताया। जो बार–बार मेरे ऊपर फर्जी मुकदमा कराने का षड्यंत्र रचते हैं। उन्होंने आशंका जताई कि उनका गिरोह कभी भी मेरी हत्या करा सकता है। उन्होंने पत्र में कुल आठ व्यक्तियों के नाम पता के साथ कई आरोप लगाए है और साक्ष्य भी संलनक किया है। उन्होंने सभी के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई। जिस पर क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण ने जांच कर यथोचित कार्रवाई किये जाने का आश्वासन दिया। वहीं भाजपा नेताओं कि आपस में आरोप प्रत्यारोप से क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है।