गाजीपुर के जमानियां में यूपी पुलिस कांस्टेबल के पदों लिए सीधी भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा का रविवार को पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए अभ्यर्थियों ने केंद्रों पर परीक्षा दी। हर परीक्षा केंद्र पर रविवार को सेक्टर मजिस्ट्रेट और पुलिस कर्मी मुस्तैद रहे। ।जिससे किसी भी प्रकार की कोई गड़बड़ी न हो सके. इसका ही नतीजा है कि पुलिस भर्ती लिखित परीक्षा में सेंध लगाने के प्रयास में एक दिन पहले तमाम नकल कराने वालों को पुलिस अधिकारियों ने धर दबौचा। इस लिए नकल रोकने के लिए बोर्ड ने की है यह तैयारी वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के अधिकारियों ने पूरी सक्रियता दिखाया। क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा के लिए विभिन्न प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती में परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया गया। 3 परीक्षा केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती हुई है। उन्होंने बताया कि नकल या किसी भी गड़बड़ी से बचने के लिए उड़ान दस्ते चेकिंग करते रहे। इस दौरान उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव, पुलिस चौकी इंचार्ज बालेंद्र यादव मय पुलिस टीम के साथ परीक्षा केंद्रों चक्रमण भ्रमण करते रहे। इस बाबत सेक्टर मजिस्ट्रेट देवेंद्र कुमार यादव ने बताया कि रविवार को पुलिस भर्ती परीक्षा के पहली पाली में श्री शिवपूजन इंटर कालेज में 480 में 28 अनुपस्थित रहे। श्री कृष्णा इंटर कालेज भैदपुर में 336 में 18 अनुपस्थित, तथा हिंदू इंटर कालेज में 456 में 24 अनुपस्थित मिले। फोटो