गाजीपुर के जमानियां स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिन्दू इण्टर कालेज में गुरुवार को स्थापना दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया।अतिथियों एवं विशिष्ट जनों द्वारा स्व.गोवर्धनदास जी की प्रतिमा पर मल्यार्पण किया गया। स्थापना दिवस कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के तैल चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर पुष्प गुच्छ प्रबंध समिति के अध्यक्ष रामप्रिय राय प्रबन्धक लछिराम सिंह यादव उपप्रबंधक रविन्द्र नाथ यादव प्रबन्ध समिति के सदस्य पूर्व प्रधानाचार्य गहमर भीखू राम ने किया।समारोह को सम्बोधित करते हुए हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री ने विद्यालय की साफ सफाई पढ़ाई लिखाई अनुशासन एवं शिक्षणेत्तर गतिविधियों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए जनपद स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं में पुरस्कृत होने पर बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए सबके उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामना की। प्रबंधक लछिराम यादव ने दिव्यांग छात्र छात्राओं को पूर्ण शुल्क मुक्ति हेतु प्रधानाचार्य को आदेशित किया।दिव्यांग छात्र छात्राओं को दी जाने वाली यह सुविधा अत्यंत महत्वपूर्ण है और उनके प्रति संवेदनशीलता को दर्शाता है। विद्यालय के प्रधानाचार्य अवधेश कुमार श्रीवास्तव ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। कार्यक्रम में कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा बड़े ही मोहक गीत, नाट्य एवं झांकियां व राष्ट्र गीत प्रस्तुत किया गया।कार्यक्रम का संचालन हिंदी शिक्षिका डॉ ऋचा राय ने किया। इस मौके पर दीपक सिंह ओमप्रकाश सिंह जगदीश सिंह राजकुमार पूनम सोलंकी संतोष कुमार पाटिल अवध नारायण सिंह यादव ओमप्रकाश सिंह आलोक यादव राकेश सिंह आलोक कुमार जायसवाल दीप नारायण सिंह अतुल पाठक सहित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय व विद्यालय परिवार के तमाम शिक्षक कर्मचारियों की उपस्थिति रही। स्व, गोवर्धनदास की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित करते तथा एन सीसी कैडर परेड करते।