गाजीपुर के ज़मानिया स्थानीय सनशाइन पब्लिक स्कूल, कसेरा पोखरा द्वारा शैक्षणिक सत्र 2023-24 का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। घोषित परीक्षा परिणाम के अनुसार, शैक्षणिक सत्र 2023-24 में आकाश यादव कक्षा 2 (A) ने 99.13 प्रतिशत अंक अर्जित कर सनशाइन पब्लिक स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त करते हुए स्कूल टापर बनने का गौरव प्राप्त किया। रैंशी यादव कक्षा 1(A) ने 99 प्रतिशत अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। भूमि यादव कक्षा 4(B) ने 98.90 प्रतिशत अंक हासिल करते हुए विद्यालय में तृतीय स्थान प्राप्त किया। वार्षिक परीक्षा परिणाम की घोषणा करते हुए। विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन श्री सर्वानंद सिंह ने बताया कि प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले मेधावी छात्र -छात्राओं को स्कालरशिप दी जाती है और ऐसे मेधावी छात्र -छात्राओं को उत्कृष्टता प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाता है। विद्यालय प्रबंधन ने ऐसे मेधावी छात्र -छात्राओं को समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया। विद्यालय के प्रबंधक श्री अमित कुमार सिंह ने उपस्थित अभिभावकों को संबोधित करते हुए बताया कि इस वर्ष विद्यालय के कुल 8 छात्र -छात्राओं ने JEE -Mains की और 2 छात्रों ने CAT जैसी बहुप्रतिष्ठित परीक्षाओं में सफलता प्राप्त किया है, जो विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता को प्रतिबिंबित करता है। उक्त कार्यक्रम में विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन श्री सर्वानंद सिंह, अध्यक्ष श्री चन्द्रशेखर सिंह, प्रबन्धक श्री अमित कुमार सिंह, प्रधानाचार्य श्री शैलेन्द्र कुमार सिंह, प्राइमरी विंग की प्रभारी श्रीमती पूजा सिंह ने सभी छात्र-छात्राओं को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।