जमानिया। नगर स्थित पशु चिकित्सालय में बनाये गये अस्थाई गोवंश आश्रय स्थल का उपजिलाधिकारी ने शुक्रवार को औचक स्थलीय निरीक्षण किया और जरूरी दिशा निर्देश दिये।
उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा के निरीक्षण में आश्रय स्थल पर 100 गोवंश मिले और पानी‚ चारे की व्यवस्था भी सही मिली। वही परिसर की निरीक्षण के दौरान अस्पताल के पीछे पानी लगने से हुए कीचड़ को देख तत्काल राबिश डलवाने का निर्देश दिया। इसके साथ ही बारिश के मौसम को देखते हुए पशुओं के लिए दो अतिरिक्त त्रीपाल लगाने के साथ भूसा को रखने की व्यवस्था को ठीक करने का निर्देश दिया। उन्होंने साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने को कहा और समय से टीकारण सहित अन्य पशु चिकित्सा संबंधी निर्देश दिये। उन्होंने चेताया कि इस कार्य में लापरवाही न बरते अन्यथा कार्यवाही होगी। जिसके बाद उन्होंने कार्यालय का भी निरीक्षण किया और रख रखाओं संबंधित दिखा निर्देश दिये और पशुओं की टैगिंग‚ टीकाकरण‚ बंध्याकरण के संबंध में भी विस्तार से जानकारी ली। इस दौरान अवस्था पर डॉ संतोष कुमार ने अवगत कराया कि क्षमता से अधिक पशु होने के कारण दिक्कत आ रही है। जिसे शिफ्त अथवा सुपुर्दगी में दिया जाना जरूरी है। जिस पर एसडीएम ने इसकी रिपोर्ट तलब की। इस संबंध में एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने बताया आश्रय स्थल पर व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने को लेकर निरीक्षण किया गया। पशुओं के लिए शेड की व्यस्था‚ परिसर में कीचड़ आदि सहित साफ सफाई को दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर डॉक्टर संतोष कुमार‚ गौशाला प्रभारी विजय शंकर राय‚ रामानुज कुशवाहा‚ संजीव सिंह‚ सतेन्द्र कुमार‚ राम बचन कुशवाहा‚ दिनेश यादव आदि लोग मौजूद रहे।