राशनकार्ड धारक की शिकायत पर बयान लेने पहुँचे आपूर्ती निरीक्षक

राशनकार्ड धारक की शिकायत पर बयान लेने पहुँचे आपूर्ती निरीक्षक

नगसर(गाजीपुर)। क्षेत्र के नगसर नेवाजू  राय में गांव के ही राशनकार्ड उपभोक्ता बृजेश कुमार सिंह के कई बार अंगूठा लगाकर राशन न देना और परेशान करने की शिकायत दर्ज कराने के बाद बुधवार को लगभग 10:30 बजे आपूर्ति निरीक्षक सेवराई गोविन्द सिंह ने गांव के ही पंचायत भवन पर जाकर ग्रामीणों का लिखित बयान लिया।

जिसमे मौके पर सैकड़ों ग्रामीण पुरूष और महिलाओ में लगभग 53 लोगो का लिखित बयान लिया जिसमे सिर्फ दो लोगो ने शिकायत दर्ज कराई बाकी सभी लोगो ने दुकानदार के पक्ष में लिखित दिया। गांव के सरकारी कोटे के दुकानदार रामव्यास राय ने बताया कि गांव के सभी लोग सन्तुष्ट है तभी लिखित बयान दर्ज कराए हैं वैसे तो सभी लोग स्वतंत्र हैं लेकिन ग्रामीणों को समय से अंगूंठा लगाकर यूनिट के हिसाब से राशन वितरण किया जाता है।
जांच अधिकारी आपूर्ति निरीक्षक गोविन्द सिंह ने बताया कि मौके पर जाकर सैकड़ो ग्रामीणों का लिखित और मौखिक रूप से बयान लिया गया और जांच रिपोर्ट तैयार कर उच्चधिकारियों को प्रेषित किया जाएगा।
इस मौके पर गांव के ग्राम प्रधान विवेक राय, भाजपा नेता पंकज राय,पप्पू सेठ, जियुत राम, चिंटू राय ,संजय राम समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।