गाजीपुर के जमानियां उपजिलाधिकारी डा, हर्षिता तिवारी के तहसील कार्यालय पहुंचकर नए साल के उपलक्ष्य पर शांति एकता चिन्ह अंजुमन वारसीयह के सरपरस्त नेसार अहमद वारसी के नेतृत्व में गुलदस्ता भेंट कर नागरिक अभिनंदन व स्वागत और सम्मान पूर्वक किया सम्मानित। बता दें कि प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में शांति आपसी सौहार्द कायम रखने के लिए हमेशा सहयोग देते रहते है। जिससे समाज में जरूरतमंदों की निष्काम सेवा का कार्य किया जाता है। और उनकी समस्याओं को जल्द से जल्द दूर कराने के लिए ठोस व्यवस्था दी जाती है। जिसके बाद जरूरतमंदो में सच्ची खुशी मिलती है। इसके बाद क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह के अच्छे कार्यों के लिए शांति एकता चिन्ह व अंजुमन वारसीयह सरपरस्त नेसार अहमद वारसी, शहजाद अली वारसी, नेहाल खान, निशाद वारसी सीओ कार्यालय पहुंच कर सम्मान पूर्वक गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया। तथा अन्य लोगों से ऐसे अधिकारी गणों को सम्मान करने के लिए आगे चाहिए। बताया जाता है। की तमाम त्यौहारों को शांति पूर्ण आपसी भाई चारा कायम रखने के लिए जी तोड़ मेहनत करने वाले अधिकारियों को सम्मान करने वाले शांति एकता चिन्ह, अंजुमन वारसीयह द्वारा समय समय पर अच्छे अधिकारियों से मिलकर उनका अभिनन्दन करते आ रहे है। इस दौरान शांति एकता चिन्ह अंजुमन वारसीयह के सरपरस्त नेसार अहमद वारसी अपने युवा समर्थको के साथ किसी ना किसी अधिकारी को सम्मानित करते आ रहे है। मंगलवार की सुबह भी नवागत क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह के दफ्तर पहुंच कर नेसार अहमद वारसी, नेहाल खान, निशाद खा, और शहजाद अली वारसी ने उनको गुलदस्ता और मिष्ठान भेट कर सम्मान पूर्व सम्मानित किया। नेसार अहमद वारसी ने बताया कि प्रशासनिक अधिकारी हमेशा सामाजिक चुनौतियों का सफलता पूर्वक निर्वाहन करते है। उसी को देखते हुए। शांति एकता कमेटी अंजुमन वारसीयह के तरफ से गुलदस्ता मिष्ठान देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उनके कार्यों की सराहना की गई। वारसी ने कहा कि अच्छों को सम्मान देना और बुरों को बहिष्कार करना हर नागरिक की नैतिक जिम्मेवारी होती है। उन्होंने कहा की अधिकारी कहीं न कहीं पद, पैसा और जरूरत के दबाव में आकर बुरे लोगों को बहिष्कार नहीं कर पाते हैं और अच्छे लोगों को सामाजिक रूप से सम्मानित कर पाते हैं। इसके लिए चाहे बेहतर प्रशासन व्यवस्था की हो, सामाजिक और धार्मिक सरोकार रही हो। यदि हम सभी नागरिकों का भी सहयोग मिलता रहा। तो नगर, क्षेत्र से तमाम बुराइयां खत्म हो सकती है। क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह ने भरोसा दिलाया की नजर व क्षेत्र से गुंडागर्दी, लूट की घटना आवारा युवकों पर कड़ी कार्यवाही किया जायेगा। ताकि माहौल में सुधार हो ओर लोगों को न्याय मिलता रहे।