गाजीपुर के जमानियां दिलदार नगर थानाध्यक्ष महेश पाल सिंह ने आमजनमानस की मीटिंग कर कहा गया की डाला छठ पर्व को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेगा। तथा ठंड की मौसम को देख जरूरतों में भी कम्बल वितरण करने की बातें कही। उन्होंने कहा कि छठ पर्व पर बाजार में उमड़ने वाली भीड़ के मद्देनजर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात रहेंगे। वहीं त्यौहार को देखते हुए पुलिस की टीमें लगातार गश्त लगाती रहेगी। बताया जाता है। की डाला छठ को लेकर शुक्रवार को थाना दिलदार नगर में आमजन मानस के साथ बैठक में थानाध्यक्ष महेश पाल सिंह ने पुलिस कर्मियों को यह निर्देश दिया। पर्व के अवसर पर विधि -व्यवस्था बनाए रखने के लिए बाजार व बैंकों के आसपास सघन गश्ती करने का निर्देश दिया। तथा आपात स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक तैयारी रखने का भी निर्देश दिया गया। सिंह ने बताया कि अग्निशमन वाहन को एक्शन मोड पर रहेगा। इस दौरान आदर्श नगर पंचायत के चेयरमैन अविनाश जयसवाल उर्फ नेपाली द्वारा पोखरा व तालाब डाला छठ घाटों की सफाई शुरू करने का निर्देश दिया। तथा डाला छठ घाट सड़क के किनारे हैं वहां बैरियर लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान मौसम को बदलते देखते हुए चौकीदारों में कम्बल का वितरण किया।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024
Posted inधर्म ⁄ ज्योतिष
देव दीपावली की धूम : गंगा घाट पर हुई भव्य आरती, असंख्य दीपों से जगमग हुए घाट
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024