गाजीपुर। पुलिस अधीक्षक के द्वारा अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक (नगर) के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी (नगर) के पर्यवेक्षण में 21.09.2021 को चेकिंग के दौरान मुखविर की सूचना के आधार पर अभियुक्तगण बनी पाण्डेय उर्फ गोलू पुत्र सदानन्द पाण्डेय, अफजाल राईनी उर्फ लंगड़ पुत्र मो0 अजीज राईनी, तौफीक सिद्दीकी पुत्र तौकीर सिद्दीकी उर्फ बब्लू समस्त निवासीगण वार्ड नं0 4 किदवईनगर कस्बा जंगीपुर थाना जंगीपुर को समय 05.35 बजे उ0नि0 मंशाराम गुप्ता मय हमराही फोर्स द्वारा गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त बनी पाण्डेय उर्फ गोलू के कब्जे से एक अदद देशी तमन्चा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर व एक अदद चोरी की मोटर साइकिल सम्बन्धित मु0अ0सं0 189/2021 धारा 379/411/413 बरामद हुयी तथा शेष अभियुक्तो के पास से भी एक एक मोटर साइकिल चोरी की बरामद हुयी है। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 मंशाराम गुप्ता, उ0नि0 सुनील कुमार, हे0का0 सुरेश यादव, का0मो0 तनवीर अतहर मौजूद रहे।