तीन दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

तीन दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का हुआ शुभारंभ

कन्दवा(चन्दौली)। क्षेत्र के अरंगी गांव में नागवंशी स्पोर्टिंग क्लब के तत्वाधान में तीन दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ।

प्रतियोगिता का उद्घाटन वरिष्ठ भाजपा नेता महेंद्र सिंह ने फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच बिहार के छाता व बैजनाथ गांव के टीम के बीच खेला गया। जिसमें छाता ने बैजनाथ की टीम को 25-18 , 25- 20 से पराजित किया। तीन दिवसीय वालीबाल प्रतियोगिता के पहले दिन आठ टीमों ने प्रतिभाग किया। दूसरे व तीसरे दिन रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा। प्रतियोगिता के खेले गए अन्य मैचों में परेवा ने धनाइतपुर की टीम को 25- 12, 25 – 19 से तो रामगढ़ की टीम ने जलालपुर की टीम को 25 – 23 , 25 –20 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। इस दौरान संजय सिंह गुड्डू, राघवेंद्र सिंह निक्कू, सन्तोष सिंह, सिक्कू सिंह, सौरभ पांडेय, अमरजीत सिंह, मोहित, राज श्रीवास्तव, अभिषेक सिंह आदि लोग मौजूद रहे।