
जमानिया। स्थानीय स्टेशन बाजार स्थित हिंदू स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को बीएड द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षा में नकल करते हुए पकड़ी गईं तीन छात्राध्यापिकाओं को रस्टीकेट कर दिया गया है। महाविद्यालय प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई से परीक्षार्थियों में हड़कंप मच गया है।
आंतरिक उड़नदस्ते ने पकड़ा
घटना प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान हुई, जब आंतरिक उड़ाकादल और सहायक केंद्र अध्यक्ष की सघन जांच में ये तीनों छात्राएं रंगे हाथ नकल करते पकड़ी गईं। उनकी रिपोर्ट के आधार पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर श्रीनिवास सिंह ने तत्काल प्रभाव से विश्वविद्यालय की परीक्षा नियमावली के तहत तीनों छात्राओं को रस्टीकेट कर दिया।
परीक्षा की शुचिता बनाए रखने पर जोर प्राचार्य प्रोफेसर श्रीनिवास सिंह ने बताया कि महाविद्यालय केंद्र पर रेशमी कॉलेज, श्री वशिष्ठ बघरी श्री रामचन्द्र बादामी, संत रामनारायन सहजादा कॉलेज, राजकिशोर सिंह गुरुकुल पतंजलि और स्व. चंद्रशेखर बहन मायावती महाविद्यालयों के परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि महाविद्यालय प्रशासन प्रत्येक दशा में परीक्षा की शुचिता और पवित्रता बनाए रखने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने चेतावनी दी कि परीक्षा के दौरान किसी भी प्रकार के अनुचित साधन का प्रयोग करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
ये रहे उपस्थित इस दौरान सहायक केंद्राध्यक्ष प्रो. अखिलेश कुमार शर्मा शास्त्री, प्रो. अरुण कुमार, डॉ. संजय कुमार सिंह, आंतरिक उड़ाका दल डॉ. नीतू सिंह, मनोज कुमार सिंह और कक्ष परिप्रेक्षक कैप्टन अंगद प्रसाद तिवारी, इंद्रभान सिंह, डॉ. राघवेंद्र पांडेय, डॉ. महेंद्र कुमार, डॉ. अमित कुमार, डॉ. लालचंद पाल आदि उपस्थित रहे।