गाजीपुर के जमानियां नगर कस्बा स्थित मोहल्ला लोदीपुर के मिलन लान में कानूनगो के जमीयतुल मदरसा के सदारत कर रहे। मुफ्ती दानिश मरकजी, हाफिज जुबेर आलम,, हाफिज दानिश महफिल प्रोग्राम का आगाज किया। जिसमें मोहम्मदाबाद से आए महिला ओलमाओ ने नातखानी और तकरीर पेश किया। इस महफिल में जमीयतुल मोमिनात की अध्यापिकाएं और मदरसा के सैकड़ों बच्चियां शिरकत की। मुस्लिम बच्चियों को ज्यादा से ज्यादा तालीम देने की गुजारिश किया गया। इस आयोजित महफिल प्रोग्राम में नजर सहित आस पास के मुस्लिम इलाको से मुस्लिम औरतें बच्चियां शामिल हुई। मुस्लिम आलिम महिलाओं ने कहा कि गीतब (चुगली) करना या किसी से बात करते हुए ताना मारना गुनाह है। यह बात मोहल्ला लोदीपुर स्थित मिलन लान में आयोजित महफिल प्रोग्राम के जरिए अपने तकरीर में कही। इस दौरान मुफ्ती दानिश ने बताया कि चुगली, ताना मारने के गुनाह से बहुत कम लोग ही बच पाते हैं। कुछ लोग इस अंदाज में ये गुनाह करते हैं जैसे उन्हें इसमें बुराई दिखती। उन्होंने कहा अल्लाह ने कुरान में फरमाया है। बड़ी खराबी है उस शख्स के लिए जो ताना मारकर अपनी बातें करता है और किसी की पीठ के पीछे उसकी बुराई करता है। हो। मुफ्ती दानिश ने बताया कि अल्लाह ने यह भी फरमाया है। कि गीबत करना अपने मरे हुए भाई के गोश्त खाने जैसा गुनाह है। हाफिज जुबेर आलम ने बताया कि गीतब एक ऐसा गुनाह है जो आप के नमाज और रोजा की नेकी को भी खत्म कर देता है। उन्होंने कहा कि आप हर दिन पांच वक्त की नमाज पढ़ते हैं। लेकिन हर दिनकिसी का गीबत करते हैं तो नेकी करने से ज्यादा आप गुनाह करते हैं। इसके लिए जरूरी है कि इबादत के साथ ऐसी आदत से भी परहेज करें। जिससे आप गुनाह करने से बच सकेंगे। आप किसी से बात करते हैं तो सलीके बात करें न कि ताना मारें या मजाक उड़ाए। जरूरी है। कि इबादत के साथ इन कामों से परहेज करें। फोटो