नगर व ग्रामीण क्षेत्र की खस्ताहाल बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई

नगर व ग्रामीण क्षेत्र की खस्ताहाल बिजली व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए बिजली विभाग ने ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाई

जमानिया। विद्युत विभाग की ओर से क्षेत्र में ट्रीपिंग‚ लो वोल्टेज आदि की समस्या को लेकर लगातार क्षमता वृद्धि और रिग्रुपिंग का कार्य किया जा रहा है। ताकि विद्युत उपभोक्ताओं को निर्वाध बिजली की आपूर्ति की जा सकें। शनिवार को तहसील में 400 केबीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया।
जेई इन्द्रजीत पटेल ने बताया कि प्रदेश की सरकार उपभोक्ताओं को बिजली मुहैया कराने की दिशा में कार्य कर रही है। उपभोक्ताओं को बिजली को लेकर किसी प्रकार की परेशानी न हो इसको लेकर नगर सहित ग्रामीण इलाको में ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि‚ रिग्रुपिंग‚ तार बदलने आदि को लेकर कार्य तेजी से किया जा रहा है। जिसके तहत पावर हाउस गेट और जमानिया तहसील आदि जगहों पर लगे 250 केवीए के ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि कर 400 केवीए किया गया है। जब कि रिग्रुपिंग के तहत हरपुर‚ चांदपुर नई बस्ती सहित स्टेशन बाजार एवं ग्रामीण क्षेत्रों में नए ट्रांसफार्मर एवं पहले से लगे ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि की गई है। उन्होंने बताया इसके लिए लगातार एटिमेट‚ उच्चाधिकारियों से वार्ता आदि की जा रही है। क्षमता वृद्धि एवं रिग्रुपिंग के बाद नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लो वोल्टेज सहित ट्रांसफार्मर जलने आदि की समस्या समाप्त हो जाएगी और उपभोक्ताओं को निर्वाध रूप से बिजली की आपूर्ति हो सकेगी। उन्होंने बताया कि तारों को लेकर भी कार्य किया जा रहा है। जल्द जिन स्थानों में तार ढीले ढाले और जरजर है  उसे बदला जाएगा। उन्होंने बताया कि अथक प्रयास एवं अधिकारी‚ जनप्रतिनिधि के सहयोग के कारण संभव हो सका है। तहसील में लग रहे 400 केवीए के ट्रांसफार्मर से तहसील सहित करीब 400 परिवारों को राहत मिलेगी।