इलाहाबाद हाई कोर्ट । बता दे की सांसद अफजाल अंसारी के मामले में कल यानी 23 मई को सुनवाई जारी रहेगी वही आज अफजाल के अधिवक्ताओं ने अपना पक्ष रखा।
अफजाल अंसारी ने गैंगस्टर एक्ट के मामले गाजीपुर की एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट द्वारा सुनाई गई चार साल की सजा के खिलाफ अपील दाखिल की है।
अपील में सजा रद करने की मांग की गई है। विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में अंसारी बंधुओं पर गैंगस्टर एक्ट का मामला कायम किया गया था।
हाईकोर्ट ने पूर्व में सजा पर रोक लगाने से इन्कार कर दिया था। इस पर अफजाल ने सुप्रीम कोर्ट में अपील की।
सुप्रीम कोर्ट ने सजा पर स्थगनादेश देते हुए हाईकोर्ट से अपील का निस्तारण 30 जून तक करने का आदेश दिया है।