150 लाभार्थियों को प्रशिक्षणोपरांत वितरित किया गया टूल किट

150 लाभार्थियों को प्रशिक्षणोपरांत वितरित किया गया टूल किट

गाजीपुर। मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्य नाथ के कर कमलों द्वारा शुक्रवार को लोक भवन, लखनऊ में आयोजित कार्यकम में विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के लाभार्थियों को टूलकिट एवं प्रधानमंत्री मुद्रा योजनान्तर्गत ऋण वितरण किया गया।

जनपद स्तर पर जिला पंचायत सभागार, गाजीपुर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम का सजीव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सदर विधायक संगीता बलवन्त ने विश्वकर्मा जी के चित्र पर मान्लार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जी द्वारा पारम्परिक कारोगरों जैसे-हलवाई, दर्जी, बढ़ई, लोहार, कुम्हार, नाई, राजमिस्त्री आदि के कौषल उन्नयन हेतु संचालित विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के 150 लाभार्थियों को प्रशिक्षणोपरांत टूल किट वितरित किया गया। इसके साथ ही प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के लाभार्थियों को ऋण स्वीकृत पत्र व मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोशण योजना के लाभार्थियों को भी सब्सिडी आदेश पत्र वितरित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता  श्रीप्रकाष गुप्ता, मुख्य विकास अधिकारी द्वारा एवं संयोजन अजय कुमार गुप्त, प्र0 उपायुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र, गाजीपुर द्वारा किया गया। कार्यक्रम में जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी एवं उद्योग विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे।