इंसानियत का परिचय देते केंद्र पर पहुंचे मरीजों का इलाज करना, लोगों के बीच चर्चा

इंसानियत का परिचय देते केंद्र पर पहुंचे मरीजों का इलाज करना, लोगों के बीच चर्चा

गाजीपुर के जमानियां नगर कस्बा स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर इस घड़ी बुखार, सर्दी जुखाम के सबसे ज्यादा मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे है। केंद्र पर कार्यरत चिकित्सक प्रभारी डा, रवि रंजन इंसानियत की मिशाल पेश करते हुए। अपना कार्यालय छोड़ कर ड्रेसिंग कक्ष में बैठकर मरीजों का इलाज करते रहे। जिसकी चर्चा हर कोई की जुबान से सुनने को मिला। बताया जाता है। की मंगलवार की सुबह केंद्र प्रभारी डा, रवि रंजन अपने कार्यालय की कुर्सी छोड़कर सीधे ड्रेसिंग कक्ष पहुंचकर पहले से मौजूद रहे मरीजों का इलाज करना शुरू कर दिया। जो जीता जागता एक मिशाल पेश किया। जहां सरकारी बद से बदतर बना हुआ रहता है। वही इलाज के लिए भटक रहे मरीजों की पूछताछ कर उपचार कर रहे चिकित्सक सरकारी अस्पताल की व्यवस्था को सुधारने के लिए कड़ी मेहनत लगा रहे है। प्रभारी होने के साथ साथ अपने कर्तव्य का निर्वहन ईमानदारी के साथ निभा रहे है। बता दें कि नियत समय से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले मरीजों को पूरी सुविधा मुहैया कराने के लिए जीतोड़ प्रयास कर रहे है। वहीं प्रभारी  रवि रंजन ने बताया कि सरकारी अस्पताल की व्यवस्था में कोई सुधार लाने केली तथा मरीजों का इलाज ज्यादा से ज्यादा हो सके इसके लिए प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि अस्पताल पहुंच रहे। मरीजों की इलाज से लेकर सभी तरह की सुविधा मुहैया कराई जा रही है। रवि रंजन ने बताया कि केंद्र पर दवाओ की कमी नही है। कोई भी मरीज इलाज कराए बिना वापस भी लौटने दिया जाता। केंद्र पर कार्यरत सभी कर्मी समय से उपलब्ध रहते है। उक्त मौके पर सुबास गुप्ता, महेंद्र सिंह, सुनील कुमार भास्कर, मोहित कुमार सहित आदि कर्मी मौजूद रहे।