टीबी उन्मूलन के लिए दिया गया ट्रिपल ए को प्रशिक्षण

टीबी उन्मूलन के लिए दिया गया ट्रिपल ए को प्रशिक्षण

गाजीपुर। क्षय रोग के खात्मे के लिए 26 दिसंबर से 25 जनवरी तक टीबी हारेगा देश जीतेगा एसीएफ कार्यक्रम के तहत 3 चरणों में क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसका द्वितीय चरण का उद्घाटन राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से 2 जनवरी, शनिवार को 11 बजे किया जाएगा। जिसको लेकर शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के प्रशिक्षण भवन में द्वितीय चरण में क्षय रोगियों को खोजने के कार्य में लगने वाली आशा,आगनबाडी, एएनएम और सुपरवाइजर का एक कार्यशाला जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ के के वर्मा की अध्यक्षता में किया गया।

जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ के के वर्मा ने बताया कि द्वितीय चरण में चलने वाले एसीएफ कार्यक्रम के लिए जनपद के 8 लाख जनसंख्या का 20% लोगों को कवर करने का लक्ष्य रखा गया है। जिन्हें क्षेत्र में रहने वाली आशा,आंगनबाड़ी और एएनएम की टीम के द्वारा खोजने का कार्य किया जाएगा। प्रशिक्षण में सभी लोगों को बताया गया है कि वह लोग अपने क्षेत्र में जब किसी के घर पहुंचे तो वह परिवार के सभी लोगों का स्क्रीनिंग करें। यदि किसी व्यक्ति में टीबी के लक्ष्ण पाए जाते हैं। तो उनका स्कूटम कप में बलगम लेकर उसकी जांच के लिए पास के जांच केंद्र पर भेजना और उस व्यक्ति का टीबी के जांच उपरांत मिलने पर दवा शुरू कराना मुख्य कार्य होगा।

उन्होंने बताया कि इस कार्य के लिए जनपद में कुल 210 टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक टीम में 3 सदस्य होंगे और तीनों सदस्यों को 10 दिनों तक चलने वाले इस कार्यक्रम में ₹150 प्रतिदिन के हिसाब से पारिश्रमिक दे होगा। यदि जिस टीम के द्वारा टीबी के मरीज खोज लिए जाते हैं तो उस टीम को पारितोषिक के रूप में ₹200 प्रति सदस्य अतिरिक्त दिया जाएगा।

जिला कार्यक्रम समन्वयक मिथिलेश सिंह ने बताया कि 1 दिन में एक टीम के द्वारा 70 से 80 घर का स्क्रीनिंग करने का लक्ष्य दिया गया है।