गाजीपुर। थाना दिलदारनगर पुलिस ने शनिवार की सुबह करीब 8:40 बजे ताजपुर कुर्रा मोड़ के पास से तीन राशि गाय के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया।
अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चेकिंग के दौरान ताजपुर कुर्रा मोड़ के पास से पुलिस ने तीन राशि गाय के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम जितेन्द्र यादव पुत्र रामदयाल यादव निवासी बडेसर, थाना जमानिया व भीम यादव पुत्र स्व० रामसूरत यादव निवासी दौदही थाना- जमानिया बताया। उक्त बरामदगी के आधार पर गोवध निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में उ0नि0 देवेन्द्र सिंह यादव, का0 मंगल यादव, का0 राकेश पाल मौजूद रहे।