गाजीपुर। देवकली ब्लाक मुख्यालय से 8 कि मीo उत्तर पश्चिम देवकली शादियाबाद मार्ग पर स्थित धुवार्जुन ग्राम मे स्थित बाबा चौमुखनाथ धाम पर महाशिवरात्री के अवसर पर दो दिवसीय मेला 08-09 मार्च को आयोजित किया गया है । वही मेले के दूसरे दिन 09 मार्च को विराट कुश्ती दंगल आयोजित हॆ जिसमे दूर दराज अन्य जनपदो से आये हुए पहलवान भी भाग लेगे। मंदिर मे स्थापित शिवलिंग का मुख चारों तरफ होने से मंदिर का द्वार चारो तरफ है। पास ही मे स्थित ताल से खरारी नदी निकली है जो वर्षा के दिनो मे विकराल स्वरुप धारण कर लेती है। धाम के समीप एक तालाब है बताया जाता है की जिसके खुदाई के समय पाताल से पानी की धारा बहने लगा जो कुछ दिनो बाद बन्द हो गया। प्राचीन काल मे मंदिर के समीप घनघोर जंगल था जिसमे कबीर पंथी मठ था जो वर्तमान समय मे भी मौजूद है। वही सैकडो वर्ष पूर्व कुटी पर एक साधू रहते थे जो गाय पालने के शौकिन थे।गाय नियमित रुप से दूध देती थी। एक दिन ऐसा आया कि गाय दूध देना बन्द कर दी साधू चिंतित हुए। गाय के साथ जंगल मे गये गाय एक टीले पर जाकर खड़ी हो गयी गाय के थन से दूध की धारा बहने लगी ।यह क्रम क ई दिन चला साधू ने नजदीक जाकर देखा तो चार मुख वाला शिवलिंग दिखाई दिया ग्रामीणो के सहयोग से खुदाई शुरु की गई खुदाई के दौरान जमीन से पानी निकलने लगा परन्तु उसके लम्बाई का पता नही चला चौड़ाई बढती गयी परेशान होकर खुदाई बन्द कर दी गई वही पर शिव मंदिर निर्माण करने का निर्णय किया गया। बाबा चौमुख नाथ धाम धुवार्जुन समिति के अध्यक्ष वेचन राय व पुजारी विरेन्द्र गिरि ने बताया मंदिर के चारो तरफ विशाल द्वार तथा एक किमी दूर मार्ग पर 50 फीट उचां प्रवेश द्वार का निर्माण किया गया है जिस पर शिवपरिवार,सहित 5 देवताओ की मूर्ति को स्थापित किया गया है।
पोस्ट आपको पसंद आ सकती है
Posted inकार्यक्रम / बैठक / गोष्ठी ⁄ शिविर
सन शाइन पब्लिक स्कूल में मातृशक्ति पर वार्षिकोत्सव “आगाज” का आयोजन
Posted by
By
विशेष संवाददाता
19-11-2024
Posted inखबर ⁄ समाचार
Posted inखबर ⁄ समाचार
डिवाइन ग्लोबल स्कूल : वार्षिकोत्सव पर बच्चों ने दिखाई अपनी प्रतिभा
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024
Posted inधर्म ⁄ ज्योतिष
देव दीपावली की धूम : गंगा घाट पर हुई भव्य आरती, असंख्य दीपों से जगमग हुए घाट
Posted by
By
ब्यूरो
17-11-2024