गाजीपुर। थाना सैदपुर पुलिस ने गुरुवार की देर शाम दो शातिर गौवंश पशु तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 15 राशि गौवंश बरामद किया।
कोतवाली प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस टीम अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु क्षेत्र में भ्रमणशील थी तभी मुखवीर द्वारा सूचना मिली कि दो पशुतस्कर पशुओं को लेकर ग्राम डहरा खुर्द के पास पहुँच गये है। तथा बिहार ले जाने वाले है। तभी पुलिस मौके पर पहुँच कर पशु तस्कारों को गिरफ्तार कर लिया तथा उनके पास से 15 गोवंश को बरामद किया गया। पूछताछ में पशु तस्करों ने अपना नाम चौथी शर्मा पुत्र शंकर शर्मा निवासी हासुड़ा थाना दुर्गावती जिला भभुआ बिहार व प्रेमचंद्र पुत्र टेगरी बिंद निवासी बिछिया थाना दुर्गावती जिला भभुआ, बिहार बताया। सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली प्रभारी के अलावा वरिष्ठ उ0नि0 घनानन्द त्रिपाठी, उ0नि0 धीरेन्द्र कुमार ओझा, हे0का0 सुरेन्द्र कुमार, का0 दिलीप सिंह, का0 राजेन्द्र शर्मा मौजूद रहे।