
मतसा(जमानियाँ)। स्थानीय थाना क्षेत्र के देवरिया गांव के पास एन एच 97(24) पर रविवार की रात अनियंत्रित डीसीएम पलट गई। संयोग अच्छा रहा कि समय रहते चालक ने कूदकर जान बचा ली।
जानकारी के अनुसार डीसीएम साबुन लादकर वाराणसी से गाजीपुर की तरफ जा रहा था तभी देवरिया गाँव के पास जिला मुख्यालय से तेज गति से आ रहा टैंकर को बचाने के दौरान डीसीएम अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया। संजोग अच्छा रहा कि चालक ने कूदकर जान बचाई अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
सुशील कुमार की रिपोर्ट