गाजीपुर के जमानियां में आयुष्मान भव अभियान के तहत रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरूईन पर स्वास्थ्य मेले में इलाज कराने के लिए ग्रामीण अंचलों के दूर दराज इलाको से पहुंचे। लेकिन चिकित्सकों का कक्ष पर ताला लटका देख हैरान व परेशान होकर वापस लौटने को मजबूर हुए। बताया जाता है। की सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रत्येक रविवार को चिकित्सकों की मौजूदगी में स्वास्थ्य मेला आयोजित की गई है। लेकिन केंद्र पर तैनात चिकित्सकों में गैर जिम्मेदाराना रवैए के कारण आयुष्मान भव योजना के तहत आयोजित होने वाली स्वास्थ्य मेला फ्लाप हो रही है। 18तारीख रविवार को हिंदुस्तान टीम जब सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लगने वाला आयुष्मान भव स्वास्थ्य मेले का जायजा लिया। तो केंद्र पर तैनात किसी भी चिकित्सक का कक्ष खुला नही पाया गया। सभी के कक्ष रूम पर ताला लटका मिला। यह भी बताया जाता है। की पीएम मोदी के जन्म दिन के उपलक्ष्य में नया स्वास्थ्य अभियान के तहत आयुष्मान भव चलाया गया। लेकिन इसका लाभ लापरवाह चिकित्सकों के कारण लाभार्थियों को नही मिल रहा है। इसके बाद भी स्वास्थ्य विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा ऐसे लापरवाह चिकित्सकों के खिलाफ करने के बजाए मोटी रकम लेकर खुली छूट दे रहे है। जब की लाभार्थियों के लिए आयुष्मान कार्ड के निर्माण और वितरण के लिए आयुष्मान आप के द्वार स्वास्थ्य और कल्याण केंद्रों और सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों के स्तर पर आयुष्मान मेला आयोजित कर लोगों में जागरूक पैदा करने के लिए स्वास्थ्य केंद्र पर कार्यरत चिकित्सकों की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरूईन रविवार को बंद रहा है। फोटो