गाजीपुर के जमानियां क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह के दिशा निर्देश के तहत मंगलवार की शाम को पुलिस-प्रशासन शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए नगर कस्बा बाजार में पैदल मार्च निकाला। जो पैदल मार्च नगर कस्बा बाजार होते बुद्धीपुर शाह कुआ होते एन एच 24 पांडेय मोड़ कोतवाली पहुंचकर तमाम किया। इस दौरान लोगों को शांति एवं सुरक्षा का संदेश देने का भरपूर आश्वासन दिया। सीओ अनूप कुमार सिंह एवं कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव मय पुलिस कर्मियों संग नगर पालिका परिसर मोड़ होते कस्बा बाजार तथा शाह कुआ और एन एच 24 सड़क होते हुए पांडेय मोड़ तक पैदल मार्च किया और लोगों से शांति एवं भाईचारा कायम रखने की अपील की गई। बताया जाता है। की क्षेत्राधिकारी अनूप कुमार सिंह के नेतृत्व में नजर कस्बा बाजार होते बुद्धीपुर शाह कुआ, एन एच 24सड़क होते पांडेय मोड़ तक कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव पुलिस बल के साथ पैदल मार्च शुरू किया गया। तथा कोतवाली परिसर पहुंचकर समाप्त की गई। दोनो अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने बीच-बीच में रुककर लोगों को समझाते रहे। इस दौरान सीओ अनूप कुमार सिंह ने लोगों से अपील करते हुए शांति एवं भाईचारा कायम रखने का अनुरोध किया। साथ ही कहा कि अगर कोई असामाजिक तत्व माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो तत्काल उसकी सूचना पुलिस को दे। कोतवाली प्रभारी श्याम जी यादव ने कहा कि ऐसे तत्वों से पुलिस सख्ती से निबटेेगी। पैदल मार्च के दौरान अधिकारियों ने लोगों को शांति एवं सुरक्षा का संदेश दिया। इस अवसर पर उप निरीक्षक सुरेश कुमार मौर्य, अरुण कुमार यादव, मोहम्मद शाहिद, कुंदन कुमार गौड़, रतन कुमार व महिला आरक्षी पैदल मार्च में शामिल।