जमानियाँ (गाजीपुर)। विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत शनिवार को उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने ग्राम हेतिमपुर स्थित मतदान केन्द्र कम्पोजिट विद्यालय हेतिमपुर व तहसीलदार रामनरायण वर्मा ने जनता इण्टर कालेज जीवपुर मतदाता केंद्र का निरीक्षण कर विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के बारे में बीएलओ से जानकारी ली तथा पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उपजिलाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि 29 अक्टूबर से 28 नवम्बर तक विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान-2025 चलाया जा रहा है। जिसके तहत चार विशेष तिथि 9,10,23,24 नवम्बर को प्रत्येक बूथों पर बीएलओ उपस्थित रहेंगे। जिसमें 01-01-25 के आधार पर 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके व्यक्तियों से फार्म छह और मृतक, शिफ्टेड के लिए सात एवं नाम सुधार के लिए फार्म आठ भरा जा रहा है। मतदाता पुनरीक्षण में आ रही समस्याओं के बारे में जानकारी ली गई तथा अधिक से अधिक नये मतदाताओं का फार्म भरने सहित मृतक मतदाताओं का हटाने के लिए बीएलओं को प्रेरित किया गया। निरीक्षण के दौरान संबंधित बूथों के बीएलओ व सुपरवाइजर मौजूद रहे।