टीकाकरण व जॉच की टीम पहुँच रही गांव गांव

टीकाकरण व जॉच की टीम पहुँच रही गांव गांव

गाजीपुर। कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए कोविड-19 टेस्ट और टीकाकरण एकमात्र मौजूदा समय में उपाय नजर आ रहा है जिसको लेकर जिला प्रशासन अब गांव गांव टेस्टिंग और ट्रीटमेंट के साथ टीकाकरण भी कराना सुनिश्चित किया है।

जिसके तहत प्रत्येक ब्लाक के गांव में टीम पहुंचकर लोगों को टीकाकरण करने में लगी हुई है लेकिन आज भी बहुत सारे ऐसे गांव और वहां के ग्रामीण है जो टीकाकरण और जांच कर आना नहीं चाहती जो कहीं ना कहीं डरी हुई है या फिर कुछ लोगों के द्वारा उनके कान भर दिए गए हैं। जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है यहां तक की कई टीमों को पूरा दिन इंतजार करने के बाद भी खाली हाथ वापस आना पड़ रहा है तो वहीं कुछ गांव ऐसे भी हैं जहां पर लोग लाइन लगाकर अपना टेस्टीग और टीकाकरण कराने में अपनी सहभागिता निभा रहे हैं ऐसा ही नजारा मोहम्मदाबाद ब्लाक के माढुपुर ग्राम सभा में देखने को मिला जहां पर टेस्टीग और टीकाकरण का कार्य किया गया और सबसे हैरानी की बात यह रही कि यहां पर कुल 106 व्यक्तियों का कोविड-19 टेस्ट किया गया और सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई। जिससे अब यह स्पष्ट हो गया है कि अब जनपद में करोना दम तोड़ रहा है। वही अधीक्षक आशीष राय से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि जिन गांव में लोग टेस्टिंग और टीकाकरण नहीं करा रहे हैं उन लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है जिसके लिए टीमें भी लगाई गई हैं और टीम के द्वारा टेस्टिंग टीकाकरण के साथ ही मेडिकल किट भी उपलब्ध करा रही है।