Election: मोदी की आंधी थी और अब चल रहा है तूफान— केशव प्रसाद मौर्य
मोदी की आंधी थी और अब चल रहा है तूफान
Election: मोदी की आंधी थी और अब चल रहा है तूफान— केशव प्रसाद मौर्य
मोदी की आंधी थी और अब चल रहा है तूफान
मोदी की आंधी थी और अब चल रहा है तूफान
Election: जमकर गरजे मन्नू सिंह
Zamania: सीधी बात मनोज के साथ
जमानिया समाचार की स्टूडियो में सीधी बात मनोज पांडे और मनोज बाबा के साथ....
जमानिया समाचार की स्टूडियो में सीधी बात मनोज पांडे और मनोज बाबा के साथ....
Zamania: एनएसएस के तहत सात दिवसीय शिविर का शुभारंभ
जमानिया। क्षेत्र के दरौली गांव स्थित रामकली महिला महाविद्यालय में ...
जमानिया। क्षेत्र के दरौली गांव स्थित रामकली महिला महाविद्यालय में रविवार को सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कि सात दिवसीय शिविर का उद्घाटन किया गया। जिसमें छात्राओं को राष्ट्रीय ...सेवा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
कार्यक्रम की शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रभारी निरीक्षक श्याम जी यादव विशिष्ठ अतिथि चंदा यादव एवं महाविद्यालय के प्रबंधक डॉ हरिशचन्द्र सिंह ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर किया। जिसमें बाद छात्राओं ने सरस्वती वंदना और स्वागत गान प्रस्तुत किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने जोश और उमंग के साथ भाग लिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एसएचओ श्याम जी यादव ने कहा कि राष्ट्र की सेवा एक योजना बना कर करना ही राष्ट्रीय सेवा योजना है। जिसके तहत समाज में विभिन्न प्रकार के कार्य कर सकते है। हम वर्दी पहन कर ही राष्ट्र की सेवा कर सकते है ऐसा नहीं है हम अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन कर भी राष्ट्र की सेवा में अपना योगदान दे सकते है। प्रबंधक डॉ हरिश्चन्द्र सिंह ने कहा कि इस शिविर के तहत सात दिनों में स्वयंसेवी पर्यावरण, सड़क सुरक्षा, मतदान जागरूकता, नशा निवारण, प्राकृतिक खेती, प्राकृतिक आपदा, स्वच्छता, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, साइबर सुरक्षा, डिजिटल इंडिया, एड्स जैसे विभिन्न विषयों पर जागरूकता कार्यक्रमों में होंगे। कार्यक्रम के आखिर में महाविद्यालय की प्राचार्य डा ज्योत्सना पांडेय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कमलेश कुमार सिंह, अभय पांडेय, राम आशीष सिंह, संदीप कुमार, आलोक कुमार सिंह, चंदा यादव, निशू यादव आदि सहित महाविद्यालय की छात्रा एवं ग्रामीण अभिभावक मौजूद रहे।[+] Show More
Zamania: वार्षिकोत्सव में शामिल हुए जमानिया विधायक ओम प्रकाश
जमानिया तहसील क्षेत्र के जीवपुर गांव स्थित मां सरस्वती शिक्षा निकेतन ...
जमानिया तहसील क्षेत्र के जीवपुर गांव स्थित मां सरस्वती शिक्षा निकेतन विद्यालय में रविवार को वार्षिकोत्सव एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के चित्र ...पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर मुख्य अतिथि ओमप्रकाश सिंह एवं विशिष्ठ अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने किया। जिसके बाद विद्यालय के छात्र–छात्राओं ने स्वागत गीत‚ सरस्वती वंदना के बाद रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। वार्षिक उत्सव में एकांकी बेटी पढाओ बेटी बचाव को उपस्थित लोगों ने कार्यक्रम को खुब सराहा। जिसके बाद मुख्य अतिथि ने सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षावार 3 से 12 तक के विजयी प्रतिभागी छात्र–छात्राओं को क्रमशः आनंद राजभर‚ अजीत कुमार मौर्य‚ हिमांशु कुमार‚ अक्षय यादव‚ आकृति यादव‚ सूरज कुशवाहा‚ कृष्ण कुमार राजभर‚ खुशबू कुशवाहा‚ शिवम सिंह‚ जयप्रकाश केसरी आदि को पुरस्कार वितरण किया गया।[+] Show More
Zamania: ठंड से राहत देने के लिए कर रहे समाजसेवी कंबल का वितरण
जमानिया नगर सिहत क्षेत्र के विभिन्न् गांव में रविवार को समाजसेवी ने ...
जमानिया नगर सिहत क्षेत्र के विभिन्न् गांव में रविवार को समाजसेवी ने कंबल का वितरण किया। ठंड के मौसम में कंबल पाकर जरूरतमंदों‚ गरीबो के चेहरे खिल उठे।
दिन पर दिन ...ठंड बढते जा रहा है जिसको देखते हुए तहसील प्रशासन‚ जनप्रतिनिधि सहित समाजसेवी भी क्षेत्र के लोगों को राहत पहुंचाने में जुटे है। समाजसवी मनोज बाबा ने विधानसभा क्षेत्र के जमानिया कस्बा‚ स्टेशन बाजार‚ देवैथा‚ असैचन्दपुर‚ अभईपुर‚ देवढी‚ रोहुणा‚ बरुइन‚ सब्बलपुर‚ ढढनी आदि गांव में जरूरतमंदो को कंबल बांटा। इस दौरान उन्होंने कहा कि कंबल ही नहीं समय समय पर स्वास्थ्य शिविर सिहत अन्य कार्य भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जरूत पर याद करने पर हर संभव मद्द करने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर पिन्टू पाण्डेय‚ मोनू पाण्डेय‚ विरेन्द्र तिवारी‚ कंदन‚ अखिलेश‚ शुभम सिंह‚ हरीशंकर सिंह‚ अशोक सिंह यादव‚ अरविन्द चौबे‚ राजू शर्मा‚ अवधेश पाण्डेय‚ पप्पू‚ आदि लोग मौजूद रहे।[+] Show More
Zamania: गंगा तट पर धूमधाम से मना देव दीपावली का पर्व
जमानिया नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया देव दीपावली का पर्व। ...
जमानिया नगर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया देव दीपावली का पर्व।
दीपकों से जगमगा उठा जमानिया नगर का जमदग्नि-परशुराम गंगा घाट।
रंगोली प्रतियोगिता में बच्चीयों ने रंग-बिरंगे रंगों से रंगोली बनाकर ...घाट की बढ़ाई शोभा।
जमदग्नि- परशुराम गंगा घाट पर दीपों के प्रकाश का अनुपम दृश्य ऐसा प्रतीत हो रहा था कि मानों स्वर्ग लोक पृथ्वी पर उतर आया हो।
देव दीपावली कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ओमप्रकाश सिंह के प्रतिनिधि मन्नू सिंह व समिति के लोगों ने माँ गंगा के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर 108 बत्तियों की विशाल ज्योत से गंगा आरती किया व प्रसाद का वितरण किया।
मां गंगा उत्तरवाहिनी सेवा समिति समिति के अध्यक्ष कमलचंद बाबा जी द्वारा सम्मानित अतिथियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
विभिन्न प्रकार की दीपकों की रोशनी व बच्चीयों द्वारा रंग-बिरंगे उपकरणों से उकेरी गई रंगोली ने घाट पर अनुपम छटा विखेर दी।
पर्व पर मंदिरों व घरों को दीपक की आकर्षक रोशनी से सजा दिया गया था तथा देवी देवताओं की विधि विधान से पूजा अर्चना की।
रंगोली प्रतियोगिता में 4 से 12 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम स्वेता सिंह , द्वितीय आर्या वर्मा, तृतीय श्रेया वर्मा 13 से 20 आयु वर्ग में प्रथम अनिशा यादव, द्वितीय मुस्कान यादव, तृतीय सोनम कुमारी तथा 21 से 30 वर्ष आयु वर्ग में प्रथम अंकिता चौरसिया द्वितीय मोनू चौधरी, तृतीय प्रिया शर्मा ने प्राप्त किया।
रंगोली प्रतियोगिता में विजेताओं को मुख्य अतिथि मन्नू सिंह द्वारा अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया और कहा कि युवा बुराई को त्याग कर अच्छाई के मार्ग पर चले तो उत्तम देश का निर्माण होगा।
मां गंगा सत्ता में बैठे लोगों को सद्बुद्धि प्रदान करें। जिससे देश में बेरोजगारी, भ्रष्टाचार तथा महंगाई से निजात मिल सके।
इस अवसर पर सत्य प्रकाश मौर्य, विकी चौरसिया, हर्ष जायसवाल, सोनू गुप्ता, गोपाल जायसवाल, वैंकटेश जायसवाल,गोलू तिवारी, अनिल यादव, विकास सिंह, प्रमोद यादव, दिलीप वर्मा, सतीश वर्मा, सोनू आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।[+] Show More
Zamania: एथलेटिक मीट में स्कूली बच्चों ने दिखाया दमखम
क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय ...
क्षेत्र के कसेरा पोखरा गांव स्थित सनशाइन पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय इंटर हाउस एथलेटिक मीट का उद्घाटन समारोह का हुआ आयोजन।
मुख्य अतिथि एसडीएम डॉक्टर हर्षिता तिवारी ने मेजर ध्यानचंद ...के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित कर किया कार्यक्रम की शुरुआत।
विद्यालय के स्केटर मुहम्मद साहिल और जोनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप के गोल्ड मेडल विजेता छात्र हर्ष पाठक को खेल भावना के प्रतीक के रूप में सौंपा गया मशाल।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट अतिथि ने विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वानंद सिंह के साथ गुब्बारे छोड़ कर इंटर हाउस एथलेटिक मीट के संदेशो को आकाश में छोड़ा।
विद्यालय के बच्चों ने परेड कर मुख्य अतिथि को दी सलामी।
सनशाइन पब्लिक स्कूल के छात्र–छात्राओ ने प्रस्तुत किया रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम।
एथलेटिक्स प्रतियोगिता में बच्चों ने 50‚100‚ 200‚400 मीटर दौड़‚ शॉट पुट थ्रो‚ लंबी कूद‚ रिले दौड़ आदि में भाग लिया।
विद्यालय के संस्थापक चेयरमैन सर्वानन्द सिंह ने मुख्य अतिथि डॉक्टर हर्षिता तिवारी और अध्यक्ष चन्द्रशेखर सिंह ने विशिष्ट अतिथि सीओ विधि भूषण मौर्य को स्मृति चिन्ह किया भेंट।[+] Show More
Zamania: क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया छठ का महापर्व
छठ महापर्व का आपको और आपके पूरे परिवार को डाला छठ महोत्सव की हार्दिक ...
छठ महापर्व का आपको और आपके पूरे परिवार को डाला छठ महोत्सव की हार्दिक शुभकामनाए।
उत्तर वाहिनी मां गंगा के तट पर छठ को लेकर तैयारियां पूर्ण हो चुकी है और ...व्रती महिलाएं आज महिला डूबते सूर्य की उपासना करेंगी। हमारी टीम आज आपको छठ के इस महापर्व में उत्तर वाहिनी मां गंगा के तट से छठ पूजा का दर्शन कराऐंगे। डूबता हुआ सूरज "हमें जीवन के कई राज बताता है।साथ ही हमें आत्मविश्वास का भी बोध कराता है । डूबकर भी कैसे खिले हुए रह सकते हैं यह बात हमें डूबते हुए सूरज से सीखना चाहिए। जी हा, डूबता हुआ सूरज भी हमें ये एहसास करवाता है कि, कुछ भी खत्म होने से पहले खूबसूरती में बदल जाता है।और इसी खूबसूरती में चार चांद लगा ने का पर्व है " छठ"।[+] Show More
Ghazipur: लापता किशोरी मिली धान की खेत में, गले पर गंभीर चोट के निशान
गाजीपुर खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर रेवतीपुर थाना क्षेत्र के ...
गाजीपुर खबर गाजीपुर जिले से है जहां पर रेवतीपुर थाना क्षेत्र के उधरनपुर गांव से तीन दिन पूर्व रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हुई किशोरी सोमवार को क्षेत्र के टउवां गांव ...के बाहर धान के खेत में घायल अवस्था में बरामद हुई। किशोरी के गले पर किसी धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया था। लहूलुहान हालत में उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया जहां से डॉक्टर ने उसे जिला महिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना के संबंध में जानकारी प्राप्त होते ही एसपी समेत एसडीएम व अन्य प्रशासनिक अधिकारी महिला अस्पताल में पहुंचे जहां किशोरी का बयान लेने का प्रयास किया जा रहा है। समाचार लिखे जाने तक किशोरी की हालत चिंताजनक बनी हुई थी।
akhilesh yadav
bjp
breaking news in hindi
hindi news video
up election 2022
up election 2022 public opinion
up elections
elections 2022
जाने क्या चाहती है
गांव की जनता[+] Show More
Zamania: बैंक, सीएससी केंद्र की चेकिंग में जुटी पुलिस
दिवाली पर्व बीतने के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस ने ...
दिवाली पर्व बीतने के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। पुलिस ने मंगलवार को सार्वजनिक स्थानों‚ बैंक‚ सीएससी सेंटर आदि जगहों पर सुरक्षा को लेकर चेकिंग किया गया है ...और जरूरी दिशा निर्देश दिये गये है।
प्रभारी निरीक्षक महेन्द्र सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर स्थित भारतीय स्टेट बैंक‚ इंडियन ओवरसीज बैंक‚ यूनियन बैंक‚ बैंक ऑफ बडौदा यूपी ग्रामीण बैंक की स्थानय शाखाओं में चेकिंग अभियान चलाया।प्रभारी निरीक्षक ने इस दौरान सीसीटीवी‚ बैंक के ग्राहकोंं से पुछताछ की।
#zamania
#ghazipur
#reotipur
#didarnagar
#election
#hindi
#police
#bank
#csc
#समाजवादी_पार्टी
#bjp
#बीजेपी
#नही मिल रहा
#प्रत्याशी
#बैंक की चेकिंग
#चेकिंग
# सीएससी केंद्र
#पुलिस
akhilesh yadav
bjp
breaking news in hindi
hindi news video
up election 2022
up election 2022 public opinion
up elections
elections 2022
जाने क्या चाहती है
गांव की जनता[+] Show More
Zamania: बाल दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया खेलकूद प्रतियोगिता
जमानिया विकास खंड के जीवपुर गांव स्थित ‚खेल के मैदान में बाल दिवस के ...
जमानिया विकास खंड के जीवपुर गांव स्थित ‚खेल के मैदान में बाल दिवस के अवसर पर मां सरस्वती शिक्षा निकेतन के तत्वाधान में खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें ...विभिन्न प्रतियोगिता में छात्र–छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन किया।
खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि संतोष कुशवाहा ने फीता काट कर किया। जिसके बाद आयोजित प्रतियोगिता में छात्र–छात्राओं ने उन्दा प्रदर्शन किया। मुख्य अतिथि श्री कुशवाहा ने कहा कि इस प्रकार के खेल का आयोजन समय समय पर होना चाहिए। विभिन्न दौड़ प्रतियोगिता में कक्षावार सत्यम‚ अमित‚ शिवम्‚ काजल‚ आर्यन‚ अंजली‚ अभिषेक‚ पूजा कुमारी‚ सूरज यादव‚ आंचल‚ तौकीर‚ ममता कुमारी‚ विकास निषाद‚ आस्मिन‚ निधि कुमारी‚ रोहित प्रीति कुमारी‚ प्रमोद को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। भाला फेंक में जितेश यादव‚ आलोक यादव‚ खुशबू कुमारी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। कबड्डी प्रतियोगिता में कक्षा 4‚ 5‚8‚9 रहे विजई। कार्यक्रम के आखिर में विजयी प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने मेडल पहना कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सहायक अध्यापक सुनील कुमार‚ बीड़ीसी ब्रह्मानंद कुशवाहा, पूर्व बीड़ीसी विशाल मौर्य, विकास यादव, श्रवण यादव, उपेंद्र यादव, विश्वामित्र सिंह, विवेक यादव आदि लोग सहित बडी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।[+] Show More