गाजीपुर के जमानियां विकास खंड अधिकारी यशवंत कुमार राव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री श्री मोदी की सोच के तहत निर्धन-हितैषी कल्याण योजनाओं को इस तरह से तैयार किया गया है। कि वे जाति, पंथ, धर्म या वोट के इतर सबसे जरूरतमंद या अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा जा सके। विकसित भारत संकल्प यात्रा सही ही पात्रों तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। इसके लिए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि आईईसी वैन मोदी गारंटी वैन हैं। जहां समाज के कमजोर और हाशिए पर रहने वाले वर्गों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए पिछले 9-10 वर्षों में शुरू की गई 17-18 प्रमुख योजनाओं को शत-प्रतिशत अंतिम छोर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। तथा साढ़े नौ साल की छोटी सी अवधि के दौरान केंद्र सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धांत का पालन करते हुए कई योजनाओं को शत-प्रतिशत अंतिम छोर तक पहुंचाने के करीब है। और विभागीय स्तर पर पात्र लोगों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। और कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन केंद्रित कार्य संस्कृति को सिद्ध करती है। राव ने कहा कि भारत में एक नई कार्य संस्कृति शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री श्री मोदी को हमेशा श्रेय दिया जाएगा। जिसमें प्रत्येक गरीब समर्थक और लोक कल्याण योजनाओं को इस तरह से डिजाइन किया गया है। की ताकि जाति, पंथ, धर्म या वोट की परवाह किए बिना सबसे जरूरतमंद या अंतिम पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा जा सके। प्रमुख योजनाओं को समाज के कमजोर और हाशिए पर मौजूद वर्गों के सामाजिक-आर्थिक उत्थान के लिए शत- प्रतिशत अंतिम छोर तक पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने लाभार्थियों से बातचीत भी की। उक्त मौके पर सचिव अरुण कुमार पांडेय, मनोज कुमार, वजाहत सिद्दीकी आदि कर्मी मौजूद रहे।