गाजीपुर। जनपद के जमानियां क्षेत्र के शेरपुर गांव की रहनी वाली अभिनेत्री रचना सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर आज मीडिया के सामने अपनी बेबाक राय रखी। रचना ने कहा कि महिलाओं को किसी दूसरे पर आश्रित न होकर स्वावलंबी बनना चाहिये।सरकार द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान पर अपनी राय रखते हुए रचना ने कहा कि महिलाओं का सम्मान न केवल नौ दिन या छह माह बल्कि 365 दिन किया जाना चाहिये और महिलाओं को सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सरकार द्वारा किया जाना चाहिये।बालीवुड में पुरुष प्रधान फिल्मों पर बोलते हुए रचना सिंह ने कहा कि अब बालीवुड का कल्चर भी बदल रहा है और अब माहिला प्रधान फिल्में भी बन रहीं हैं।एक छोटे से गांव से मुम्बई तक की यात्रा के बारे में बताते हुए रचना ने कहा कि यदि दृढ़ शक्ति हो तो छोटी जगह कहीं से प्रगति में बाधा नहीं बन सकती।
ग़ाज़ीपुर पत्रकार एसोसिएशन में शनिवार को आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में रूबरू होते हुए जनपद के जमानिया तहसील स्थित शेरपुर गांव की रहने वाली अभिनेत्री एवं मिस इंडिया मोस्ट पॉपुलर फेस 2018 रचना सिंह ने अपने अभिनय के दम पर महानगरी में धूम मचाई।गाजीपुर के एक छोटे से गांव की एक बेटी ने न सिर्फ अपने सपने को पूरा करने की ठानी बल्कि पर्दे पर पहुंचकर अभिनय के दम पर सफलता भी प्राप्त कर रही है। उनके सीरियल में अभिनय को खुब सराहा जा रहा है। इसके साथ उनके अभिनय को देखते हुए कई अन्य सीरियल में काम करने का ऑफर भी मिल रहा है। हम बात कर रहे हैं तहसील क्षेत्र के छोटे से गांव शेरपुर– फुल्ली कि रहने वाली रचना सिंह पुत्री विनोद कुमार सिंह की। सिविल पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर तैनात विनोद सिंह की बेटी रचना बचपन से रूपहले पर्दे में जाने की ललक थी। जो पहली बार तब सामने आया जब उसने 12वीं कि पढाई के बाद स्नातक की पढ़ाई के समय वर्ष 2018 में मॉडलिंग करने का अवसर मिला। जिसेसे रचना ने अपने कैरियर की शुरूआत की और कडी मेहनत से मिस इंडिया मोस्ट पापुलर फेस तक का सफर तय किया। मध्यम वर्गीय परिवार में जन्मी रचना को पहली बार 22 फरवारी 2018 को मिस काशी चुना गया। जिसके बाद उन्हें लायंस आई बैंक का ब्रांड एम्बेसडर बनाया गया। 21 जून को यूपी गौरव सम्मान से नवाजा गया । 13 सितम्बर को वाराणसी और 18 नवंबर को दिल्ली में अटल बिहारी बाजपेयी सम्मान से सम्मानित किया गया। जब दादा जनार्दन सिंह ने रचना से भविष्य के बारे में पूछा तो उसने सपना दादा एवं परिवार के सामने पूरी बात रखी। छोटे से गांव से निकालकर नगर‚ शहर और फिर महानगर पहुंच कर नाम नाम रोशन कर रही अपनी बेटी के साथ पूरा परिवार खडा हो गया। रचना के प्रयास से सफलता मिली और वर्ष 2020 में उसने अपने जीवन का पहला टीवी सीरियल तितलियां में अभिनय कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। जिसके बाद से लगातार उसे सीरियल में काम करने के ऑफर मिल रहे है। श्री साईं फ़िल्म क्रिएटिव प्रोडक्शन द्वारा निर्माता व निदेशक राजू कुमार बनाये गए धारावाहिक “तितलियां- द कॉमेडी क्वीन्स“ में उन्होंने अपनी बेहतरीन अदाकारी के जलवे बिखेरे। वर्तमान समय में धारावाहिक अंजन टीवी चैनल व एमएक्स प्लेयर पर हर शनिवार एवं रविवार की रात 8 बजे प्रसारित हो रहा है। इस सीरियल में रचना सिंह मुख्य अदाकारा के रूप में अपनी अभिनय का लोहा मनवाया और जिले को गौवांवित किया। जल्द ही रचना अब बड़े पर्दे पर भी नजर आएगी। रचना सिंह ने महिलाओं को संदेश देते हुए कहा कि जीवन उद्देश्य से भरा होना चाहिए और उस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए प्रयास के साथ परिवार के लोगों का आर्शीवाद ही आगे बढती है।