ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों का आरोप फर्जी दस्तावेज बनाकर हड़पा जा रहा जमीन

ग्राम प्रधान एवं ग्रामीणों का आरोप फर्जी दस्तावेज बनाकर हड़पा जा रहा जमीन

गाजीपुर । जिले से है जहां सैदपुर तहसील अंतर्गत रामपुर माझा थाना के दुबैथा ग्राम सभा के ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों के साथ सैदपुर तहसील में पहुंचकर सैदपुर एसडीएम से लिखित शिकायत कर गांव के ही कुछ लोगों पर जबरन जमीन कब्जा करने का गंभीर आरोप लगाया है।
ग्राम प्रधान उदय नाथ चौबे ने बताया कि मेरे गांव से करीब पांच किलोमीटर दूर दियाराबाड़ मौजा है जहां मेरी पुश्तैनी खेत है और सामने के भू भाग में पूर्वजों के द्वारा दिया गया जमीन पर गांव के ही धर्मदेव व मंगला यादव की रजिस्ट्री है। बीच में चकबंदी प्रकिया निरस्त होने के बावजूद भी गांव के कुछ लोगों द्वारा फर्जी दस्तावेज बनवाकर जबरदस्ती पिलर गाड़कर कब्जा किया जा रहा है। जिसकी शिकायत थाने सहित एसपी से शिकायत किया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ता होने के बावजूद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है उन्होंने कहा कि अगर कार्रवाई नहीं हुई तो हम सभी बहुत जल्द मुख्यमंत्री दरबार में जाकर शिकायत करेंगे।
वहीं स्थानीय गांव निवासी धर्मदेव यादव ने गांव के ही कुछ लोगों पर आरोप लगाते हुए बताया कि मेरे जमीन पर तार से बांधकर जबरदस्ती कब्जा किया जा रहा है। वहीं स्थानीय गांव निवासी मंगला यादव ने भी गंभीर आरोप लगाते हुए एसडीएम के शिक़ायती पत्र में बताया कि दबंगई व गोलबंदी से गाली गलौज एवं जान से मारने की धमकी देकर जबरदस्ती जमीन कब्जा किया जा रहा है। फिलहाल पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही करने के लिए एसडीएम ने तहसील को निर्देशित कर दिया है।