जमानिया। तहसील क्षेत्र के देवैथा गांव में पानी निकासी न होने से परेशान ग्रामीणों ने तहसीलदार को पत्रक सौंप कर बुधवार को कब्जे की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग की।
मु खालिद खां ने पत्रक सौंपते हुए तहसीलदार को अवगत कराया कि गांव के कुछ लोगो ने गांव की पानी निकासी वाले रास्ते पर मिट्टी पाट कर कब्जा कर लिया है। जिससे गांव की पानी निकासी नहीं हो पा रही है और सड़क पर पानी बह रहा है। 14 अगस्त 2019 को राजस्व, पुलिस की मौजूदगी में कब्जा हटाया गया था और प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। इसके साथ ही सार्वजनिक संपत्ति नुकसान अधिनयम के तहत भी कार्रवाई हुई थी। लेकिन विपक्षी हरकत से बाज नहीं आ रहा है और पुनः मिट्टी पाट कर कब्जा लिया है। जिससे समस्या उत्पन हो गई है। जिसके बाद ग्रामोणो ने पत्रक सौंपा। पत्रक पर तहसीलदार राम नारायण वर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा की निश्चित करवाही होगी और कब्जा हटाया जाएगा। इस अवसर पर हृदय नारायण, मन्तोष सिंह, विकास कुमार, मराहू शर्मा, सोनू शर्मा, विशाल कुमार, विजय कुमार, राहुल सिंह, अकबरी खातून, फरजाना खानम, इस्तेखार खां, औरंगजेब खां आदि दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।