अलाव की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण परेशान

अलाव की व्यवस्था नहीं होने से ग्रामीण परेशान

गहमर(गाजीपुर)। दिसंबर माह शुरू होते ही ठंड ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है ठंड और गलन से बचने के लिए बाजारों में ऊनी कपड़ों की खरीदारी हो रही है लोग बचने के लिए विभिन्न तरह के उपाय अपना रहे हैं। वही सेवराई तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव और बाजारों में प्रशासनिक स्तर पर अलाव की व्यवस्था ना होने से लोग ठंढ से ठिठुर रहे हैं।

रविवार को पूरे दिन ठंड और गलन से लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त रहा। रविवार को ठंड और गलन से सुबह होते ही गुलजार होने वाली बाजार में दोपहर तक सन्नाटा पसरा रहा। भदौरा बाजार और तहसील मुख्यालय होने के बावजूद दर्जनों गांव के सैकड़ों लोग प्रतिदिन विभिन्न कामों से तहसील मुख्यालय ब्लॉक मुख्यालय समेत मुख्य मार्केट में अपने अपने कामों से आते हैं लेकिन ठंड से बचने की कोई भी उपाय लोगों को नहीं दिख रही है।लोगों की सुविधा में जलाए जाने वाली अलाव नही जलाने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ा रहा है।

गहमर। हाड़ कपकपाती इस ठंढ तहसील क्षेत्र के किसी भी सार्वजनिक जगहों पर प्रशासन द्वारा कही भी अलाव जलाने की व्यवस्था नही की गई है। कड़ाके की इस ठंढ से लोगो का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। शनिवार की देर शाम जागरूक कल्याण समिति सतराम गंज बाजार सेवराई द्वारा अलग-अलग जगहों पर अलाव जलवाया गया। यूनियन बैंक भदौरा ,चौक, मछली मंडी, रेलवे फाटक, सोसाइटी सब्जी मंडी और भदौरा बस स्टैंड सहित कई मुख्य जगहों पर अलाव जलाया गया । इस मौके पर संजय गुप्ता, सोमनाथ जयसवाल, अरुण गुप्ता, राजीव कुमार जयसवाल, गोपाल ठठेरा, लोहा, सागर गुप्ता ,लेपेटु, चंदन शर्मा आदि लोग रहे।